बच्चों की लार से इंफेक्शन फैलने से रोकने के लिए इन आसान उपायों को अपनाएं :
रोजाना दिन में दो बार शिशु के प्रभावित हिस्से को गुनगुने पानी से धोएं और सूखने के लिए थपथपाएं। क्षतिग्रस्त हुए त्वचा संवेदनशील होती है जिसके कारण कपड़े से सुखाने पर रैश और जलन बढ़ सकती है। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके शिशु की त्वचा पूरी तरह से सूख गई है।
मोटी परत वाले किसी मरहम जैसे पेट्रोलियम जैली को शिशु की प्रभावित त्वचा पर लगाएं। यह लार से इंफेक्शन (Drooling) को फैलने से रोकने में मदद करता है और त्वचा को ठंडक पहुंचता है। इसके अलावा यह मरहम आपके बच्चे को हो रही जलन से भी छुटकारा दिलाएंगे।
शिशु को नहलाते समय हल्की या बिना खुशबु वाला साबुन इस्तेमाल करें। जरूरत पड़ने पर शिशु की रूखी त्वचा पर बिना खुशबु वाला कोई कोमल लोशन (Lostin) लगाएं। लेकिन प्रभावित पर हिस्से पर लोशन लगाने से परहेज करें। त्वचा को सूखा रखें और किसी मरहम की मदद से उसका इलाज करें। आप चाहें तो डॉक्टर की सलाह के बिना हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, क्रीम दिन में कितनी बार और कितने समय के लिए लगानी इसकी जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
यदि आपके शिशु की त्वचा पर पहले से ही ड्रूल रैश (Drool rash) है, तो इन्हें विशेष रूप से बढ़ाने वाले कारको को कम करने की तुरंत कोशिश करें। शिशु के कपड़े, चादर, बिब और मुंह साफ करने वाले कपड़ो को धोने के लिए बिना खुशबु वाला डिटर्जेंट या साबुन इस्तेमाल करें। इसके साथ ही अपने कपड़ो को भी उसी डिटर्जेंट में धोने की कोशिश करें। खुशबूदार परफ्यूम और लोशन का भी इस्तेमाल बंद कर दें। इसके कारण शिशु के रैश बड़ सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि आपके शिशु की लार बहने का कारण दांत आना है तो उसे चबाने के लिए कुछ ठंडा दें (लेकिन जमा हुआ जैसे आइस क्रीम और बर्फ न दें)। मार्किट में इसके लिए टीथरिंग रिंग भी उपलब्ध है या आप चाहें तो किसी साफ ठंडे कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडक आपके बच्चे के पीड़ादायी मसूड़ों को सुन्न कर के उन्हें आराम पहुंचाएगी और मुंह के आसपास रैश को कम करने में मदद करेगी।
और पढ़ें : आपके बच्चे के भविष्य को बर्बाद कर सकता है करियर प्रेशर, इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
अधिकतर मामलों में ड्रूल रैश के कारण हल्की जलन महसूस होती है जो नियमित रूप से घरेलू उपायों के इस्तेमाल द्वारा ठीक की जा सकती है। हालांकि, निम्न प्रकार के दुर्लभ मामलों में आपको पेडिअट्रिशन से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है :
- यदि रैश फट गया है, खुदरा है या आपके शिशु को उसकी वजह से दर्द हो रहा है।
- बच्चों की लार से इंफेक्शन होने के एक सप्ताह तक घरेलू उपचार अपनाने के बाद भी यदि रैश ठीक नहीं हो रहे हों।
डॉक्टर आपको कुछ विशेष प्रकार की क्रीम लगाने की सलाह दे सकते हैं जिनकी मदद से आप अपने शिशु के लार बहने के कारण हुए इंफेक्शन को रोक पाएंगे और असुविधा को ठीक कर सकेंगे।