वातस्फीति यानी एम्फसीमा हमारी लंग्स से जुड़ी हुई एक समस्या है जिसके कारण सांस लेने में मुश्किल हो सकती है। यह परेशानी तब होती है जब लंग्स में मौजूद छोटे एयर सैक्स (Air Sacs) को नुकसान होता है। एयर सैक्स के बीच में मौजूद नाजुक टिश्यूज नष्ट हो जाते हैं और लंग्स में एयर पॉकेट्स बन जाते हैं। इन डैमेज टिश्यू के पाउचिज में हवा भर जाती है और लंग्स धीरे-धीरे बड़े हो जाते हैं। जिससे सांस लेने में समस्या होती है।हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग (Harvard Health Publishing) के अनुसार एम्फसीमा एक प्रोग्रेसिव डिजीज है।