चैंटिक्स (Chantix)
यह एक ऐसी दवाई है जिसे डॉक्टर की सलाह के बाद ही लेना चाहिए। इसे आमतौर पर डॉक्टर दिन में दो बार लेने की सलाह देते हैं। धूम्रपान छोड़ने के लिए यह बेहद प्रभावी उपाय है। धूम्रपान छोड़ने के विकल्प में इसका प्रयोग करना अच्छा है। यह मस्तिष्क पर निकोटीन की तरह काम करके धूम्रपान की क्रेविंग को कम कर देता है। चैंटिक्स मस्तिष्क में निकोटीन रिसेप्टर्स को ब्लॉक करती है। यह निकोटीन के कुछ समान अन्य प्रभावों को बढ़ाने में भी मदद करता है। इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं जैसे जी मिचलाना और गैस।
जायबैंड (Zyband)
जायबैंड भी डॉक्टर की सलाह के बाद ली जाने वाली दवाई है। इसमें निकोटिन नहीं होता और यह दिमाग में निकोटीन रिसेप्टर्स को अवरुद्ध करने का काम करती है। इसको लेने से कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे अनिद्रा, मुंह का सुखना, हाथ कांपना आदि।
लोजेंस
लोजेंस निकोटीन की आदत को छोड़ने के लिए अच्छा उपाय है। आप लोजेंस को अपने मुंह में रखें। इसका प्रभाव महसूस करने में आपको 5 से 10 मिनट लग सकते हैं। ध्यान रहे, मुंह में रखा लोजेंस 30 मिनट के भीतर खत्म हो जाना चाहिए। लोजेंस आपके मुंह को व्यस्त रख कर आपकी धूम्रपान की आवश्यकता को भी पूरा कर सकता है, ताकि आपको धूम्रपान करने की इच्छा न हो। इसके दुष्प्रभाव हैं जी मिचलाना, हिचकी आना आदि।
धूम्रपान छोड़ने में ई-सिगरेट्स प्रभावी नहीं हैं
धूम्रपान छोड़ने के विकल्प में ई-सिगरेट को भी शामिल किया जाता है। धूम्रपान को छोड़ने के लिए कई लोग ई-सिगरेट को एक अच्छा विकल्प मानते हैं। लेकिन, यह दिखाने के लिए कोई सबूत मौजूद नहीं है कि ई-सिगरेट सुरक्षित हैं या वे आपको धूम्रपान छोड़ने में मदद कर सकती है। फिर भी, कुछ लोग उनका उपयोग करते हैं और धूम्रपान छोड़ने में सफल होते हैं।
यह तो थे धूम्रपान छोड़ने के विकल्प, जो आपको इस लत को छोड़ने में मदद कर सकते हैं। इनके अलावा भी कुछ अन्य तरीके हैं जो धूम्रपान छोड़ने में आपके लिए सहायक हो सकते हैं, जैसे:
और पढ़ें: No Smoking Day: क्या फ्लेवर्ड सिगरेट हेल्थ के लिए कम नुकसानदायक होती है? जानें क्या है सच
धूम्रपान छोड़ने के अन्य उपाय
फल और सब्जियों का सेवन
धूम्रपान छोड़ने के बाद निकोटिन की इच्छा बढ़ जाती है। ऐसे में, आपको जब भी निकोटिन की इच्छा हो तो तुरंत आप कुछ स्वस्थ विकल्पों का सेवन करें। स्वस्थ विकल्प जैसे फल और सब्जियां। गाजर, खीरा या जो भी आपको पसंद हों ,आप उन्हें ले सकते हैं। जब भी आपको धूम्रपान की क्रेविंग हो इनका प्रयोग करें।
अपना ध्यान भटकाएं
धूम्रपान की जगह अन्य आदतें अपनाने के साथ ही जरूरी है कि आप अपना ध्यान भटकाएं। ऐसी कई चीजें और लोग हैं जो इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। जैसे आपके दोस्त, आपका परिवार आदि। लेकिन ध्यान रहे, आप इस समय एक नाजुक स्थिति में हैं, जहां आपको केवल ऐसे लोगों का साथ चाहिए जो इसमें आपका सहयोग कर सकें। ऐसे लोगों के साथ पार्टी करें, उनके साथ समय बिताएं, शॉपिंग करें और धूम्रपान व अपनी पुरानी जिंदगी को भूल जाएं। कोई ऐसा काम जिसे आप लंबे समय से करना चाहते थे, अब समय है उसे करने का। यानी आप वो सब करें जिससे आप व्यस्त रहें और आपका ध्यान एक बार भी धूम्रपान की तरफ न जाए। इसके लिए आप नए लोगों से भी मिल सकते हैं, बस वो भी धूम्रपान के पक्ष में न हों।
और पढ़ें: गांजे से कोरोना वायरस: गांजा/बीड़ी/सिगरेट पीने वालों को कोरोना से ज्यादा खतरा
अपनी आदतों को बदलें
आपके धूम्रपान से पहले के जीवन और धूम्रपान के बाद की आपकी जिंदगी में फर्क होना आवश्यक है। आपको धूम्रपान से संबंधित हर एक आदत बदलनी होगी। फिर वो चाहे धूम्रपान करने वाली जगह हो या साथ में धूम्रपान करने वाले दोस्त। जैसे अगर आप धूम्रपान से पहले नाश्ते में कॉफी और सिगरेट लेते थे तो अब सिगरेट की जगह अंडे या अपने पसंद के नाश्ते को दे दें। जहां आप रह रहे हैं वहां से धूम्रपान की यादों को मिटाने की कोशिश करें। हो सके, तो उस कमरे को एक नया और फ्रेश लुक दे दें। नए और फ्रेश माहौल में आप बेहतर महसूस करेंगे। आपको यह आदतें धूम्रपान को अलविदा कहने में मदद कर सकती हैं।
कारणों की समीक्षा करें
कई बार ऐसा समय आएगा जब आप अधीर हो जाएंगे धूम्रपान करने के लिए। इस समय हो सकता है कि आप खुद पर नियंत्रण न रख पा रहे हों। ऐसे में एक गहरी सांस लें और उन कारणों की समीक्षा करें जिनकी वजह से आप धूम्रपान छोड़ रहे हैं। अपने परिवार के बारे में सोचें, जिन्हें आपकी इस आदत की वजन से शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और भावनात्मक नुकसान पहुंच रहा है। अपनी उस बचत की समीक्षा करें, जो आप धूम्रपान छोड़ने के बाद कर पाएंगे। अपने खुद के द्वारा बचाए गए धन को जोड़ें, और तय करें कि इसके साथ क्या करना है। प्रेरित रहने और खुद को नियंत्रित करने का यह एक शानदार तरीका है।
योग और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानें, विस्तार से इस वीडियो के माध्यम से