पेसिव स्मोकिंग (Passive smoking) हो सकती है जानलेवा
स्मोकिंग से गर्भ में पल रहे बच्चे को खतरे के साथ ही महिला या पुरुष की फर्टिलिटी भी प्रभावित होती है। अमेरिकन सोसायटी फॉर रिपोडक्टिव मेडिसिन के अनुसार गर्भावस्था की पहली तिमाही के दौरान होने वाली मां या फिर पिता स्मोकिंग (Smoking) करते हैं तो बच्चे पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। सेकेंड हैंड स्मोक फीटस के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा शिशु को अस्थमा और फेफड़े से संबंधित बीमारी गर्भ में ही हो सकती हैं।
और पढ़ें : IUI प्रेग्नेंसी क्या हैं? जानिए इसके लक्षण
स्लो हो जाता है फीटल डेवलपमेंट (Fetal development)
स्मोकिंग के कारण फीटस का डेवलपमेंट धीमा हो जाता है। यू एस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, स्मोकिंग के कारण अर्ली मिसकैरिज और स्टिलबर्थ (Still birth) के केस में इजाफा हुआ है। प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने के दौरान मिसकैरिज (Miscarriage) की संभावना अधिक रहती है, वहीं कुछ केस में ये 20 सप्ताह बाद भी हो सकता है। इसे स्टिलबर्थ कहते हैं।
प्लेसेंटा एबॉर्शन (Placental Abruption)
गर्भावस्था में धूम्रपान प्लेसेंटा से संबंधित जटिलताओं के लिए एक रिस्क फैक्टर जो है। इस जटिल स्थिति में नाल शिशु के जन्म से पहले गर्भाशय से अलग हो जाती है। इसकी वजह से आपातकालीन प्रसव की जरूरत भी पड़ सकती है।
और पढ़ें : धूम्रपान (Smoking) ना कर दे दांतों को धुआं-धुआं
प्लासेंटा (Placenta) का खराब हो जाना
प्रेग्नेंसी के दौरान प्लेसेंटा फीटस को पोषण देने का काम करता है। प्लेसेंटा को फीटस की लाइफलाइन कहा जाता है। न्यूट्रिएंट्स के साथ ही प्लेसेंटा फीटस को ऑक्सिजन भी पहुंचाने का काम करता है। स्मोकिंग के कारण प्लेसेंटा यूट्रस से अलग हो सकता है जिसके कारण ब्लीडिंग अधिक होने की संभावना रहती है। कई बार मेडिकल अटेंशन न मिल पाने के कारण होने वाले बच्चे को खतरा हो सकता है। ये स्टिलबर्थ का कारण भी बन सकता है।
गर्भावस्था में धूम्रपान के कारण हो सकता है प्रीटर्म बर्थ (Preterm birth)
स्मोकिंग के कारण स्टिलबर्थ होने के साथ ही ये प्रीटर्म बर्थ (Preterm birth) का कारण भी बन सकता है। प्रीटर्म बर्थ में बच्चा समय से पहले पैदा हो जाता है। प्रीटर्म बर्थ होने से कई रिस्क हो सकते हैं।
- मेंटल डिसेबिलिटी (Mental disability)
- विजुअल और हियरिंग प्रॉब्लम
- सीखने व व्यवहार करने की क्षमता में समस्या
- कॉम्प्लिकेशन के कारण बच्चे की मृत्यु
और पढ़ें: सी-सेक्शन के दौरान आपको इस तरह से मिलती है एनेस्थीसिया, जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स
बेबी का वेट (Babies weight) हो जाता है कम
गर्भावस्था में धूम्रपान के कारण पैदा होने वाले बच्चे का वेट कम जाता है। वेट कम होने से मतलब बच्चा छोटा होने से नहीं है। लो बर्थ वेट (Low birth weight) के कारण बच्चे में हेल्थ प्रॉब्लम के साथ ही डिसेबिलिटी (Disability) की समस्या भी बढ़ जाती है। स्मोकिंग के कारण सीरियस प्रॉब्लम हो सकती है जैसे देर से डेवलपमेंट होना, सुनने या फिर देखने में समस्या, मस्तिष्क (Brain) संबंधि समस्या आदि।
और पढ़ें : एमनियॉटिक फ्लूइड क्या है? गर्भ में पल रहे शिशु के लिए के लिए ये कितना जरूरी है?
गर्भावस्था में धूम्रपान (Smoking during pregnancy) से शिशु में हाेने वाले जन्म दोष
प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग करने की वजह से शिशु में कुछ जन्मजात दोष (Congenital defects) भी देखने को मिल सकते हैं। जैसे-
- क्रैनियोफेशियल असामान्यताएं (Craniofacial abnormalities) जैसे-कटे होंठ या तालु
- जन्मजात हृदय दोष (Congenital heart defects )
- अन्य संरचनात्मक दिल की असामान्यताएं (Other structural heart abnormalities )
- प्रसव के बाद शिशु में आकस्मिक नवजात मृत्यु सिंड्रोम (Sudden infant death syndrome risk) हो सकता है।
और पढ़ें : 9 मंथ प्रेग्नेंसी डायट चार्ट: इन पौष्टिक आहार से जच्चे-बच्चे को रखें सुरक्षित
गर्भावस्था में धूम्रपान (Smoking during pregnancy) छोड़ना बहुत जरूरी है। यहां तक कि सेकेंड हैंड स्मोकिंग (Second hand smoking) से भी प्रेग्नेंट महिलाओं को दूर रहना चाहिए। पैसिव स्मोकिंग भी शिशु और गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। इसके अलावा ई-सिगरेट भी कम हानिकारक नहीं है। प्रेग्नेंसी पीरियड में इसके सेवन से भी बचना चाहिए। प्रेग्नेंसी के समय ऐसी किसी भी चीज का सेवन न करें जो आपके शरीर के साथ ही होने वाले बच्चे पर भी बुरा असर डाले। अगर आप प्रेग्नेंसी के पहले से ही स्मोकिंग (Smoking) कर रही हैं या फिर आपके पति स्मोकिंग कर रहे हैं तो गर्भावस्था में धूम्रपान छोड़ने (Quit smoking) की कोशिश करें। अगर आप ऐसा नहीं कर पा रही हैं तो एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे जुड़ा कोई और सवाल आपके मन में है तो कमेंट बॉक्स में आप हमसे पूछ सकते हैं।
अलग-अलग प्रसव प्रक्रिया का ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) और रिश्ते पर प्रभाव क्या पड़ता है? जानने के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।