पेट की समस्या से आज के समय में ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं। पेट में दर्द की समस्या, पेट में सूजन, गैस की समस्या, ब्लोटिंग आदि के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खानपान में ध्यान रखकर और अच्छी लाइफस्टाइल अपनाकर पेट की कई परेशानियों से राहत पाई जा सकती है। जिन लोगों का स्टमक सेंसिटिव होता है, उन्हें पेट की परेशानियों से संबंधित कई लक्षणों का सामना करना पड़ता है। गैस्ट्राइटिस के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट डायजेशन की समस्याओं से राहत दिलाने का काम करते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको गैस्ट्राइटिस के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट (Acupressure Points for gastritis) के बारे में जानकारी देंगे। जानिए गैस्ट्राइटिस के लिए एक्यूप्रेशर पॉइंट (Acupressure Points for gastritis) क्या होते हैं।