कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी की नजरें सिर्फ इसी पर टिकी थी कि आखिर कब इस बीमारी से बचने का इलाज संभव हो पाएगा? हालांकि अभी भी कोविड से जुड़ी खबरें, लोगों की मौत और अस्पतालों की तस्वीरें दिल दहला देती हैं। ऐसे में सिर्फ एक ही बात मन में आती है कि कैसे इस बीमारी या इंफेक्शन से बचें? बता दें कि कोरोना से बचाव को और मुखर करने के लिए 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को COVID-19 वैक्सिनेशन (COVID-19 Vaccination) दी जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं है कि COVID-19 वैक्सिनेशन की शुरुआत अभी हुई हो, बल्कि COVID-19 वैक्सिनेशन का ये तीसरा फेज है। सबसे पहले कोरोना वायरस वैक्सिनेशन हेल्थ लाइन वर्कर्स और 60 से ज्यादा उम्र के नागरिकों को दी गई। उसके बाद 45 वर्ष से ज्यादा के लोगों को COVID-19 वैक्सिनेशन दी गई और अब 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को COVID-19 वैक्सिनेशन (COVID-19 Vaccination) की तैयारी कर ली गई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 मई से वैक्सिनेशन के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।