एक प्लाज्मा डोनर (Plasma Donor) के रूप में आप हमशे अपना क्या अनुभव शेयर करना चाहेंगी?
प्लाज्मा डोनर (Plasma Donor) के रूप में मेरा अनुभव काफी नया रहा है। मैंने इसके बारे में सुना नहीं था, लेकिन जरूरत क्या से क्या न करा दे। मामला अपनों का था और जीजू का ऑक्सिजन लेवल 78 के लगभग हो गया था, जोकि एक महीने के लगभग वो अस्पताल में ही रहे हैं। तो उस गंभीर स्थिति में डाॅक्टरों के अनुसार प्लाज्मा थेरिपी (Plasma therapy) बचाव के लिए ज्यादा असरदार थी।
और पढ़ें: कैसे पता लगाया जाए कि डेंगू का बुखार है या कोरोना इंफेक्शन?
क्या आपके घर वाले, आपके प्लाज्मा डोनेशन के सहयोग में थें?
हां, बात घर की थी और वो भी बहन के पति की, तो सभी घर वालों का सहायोग था। हां, लेकिन कहीं न कहीं खुद को डर लग रहा था। पर हिम्मत कर के किया और सबकुछ सही रहा है। लेकिन सामान्य बात कहूं, तो प्लाज्मा थेरिपी को लेकर लोगों के मन में काफी डर भी है, मेरे भी मन में था। इसकी वजह यह है कि प्लाज्मा थेरिपी के बारे में ज्यादा जानकारी किसी को है भी नहीं। बाकी प्लाज्मा डोनर की देखभाल बहुत जरूरी है।
प्लाज्मा डोनेशन (Plasma Donation) के बाद आपको किसी तरह के शरीरिक समस्या (Physical problem), कमजोरी या कोई अन्य समस्या महसूस हुई क्या?
कमजोरी तो मुझमें अभी तक बनी हुई है, पर नहीं पता कि किसी वजह से है। यह कोरोना की वजह से है या प्लाज्मा थेरिपी के लिए किए गए डोनेशन की वजह से, यह कुछ नहीं कह सकती हूं । कमजोरी के अलावा मुझे किसी और बीमारी या शारीरिक दिक्कतों का समाना नहीं करना पड़ा। मैं ने ठीक होने के 15 दिन बाद ही प्लाज्मा डोनेट किया था। मैं ये कहूंगी कि प्लाज्मा डोनर की देखभाल बहुत जरूरी है।
और पढ़ें: क्या कोरोना वायरस म्यूटेशन बन रहा है भारत में होने वाली मौतों की वजह?
आपका डायट प्लान (Diet Plan) सामान्य है या अभी डॉक्टर से कुछ बोला है?
मेरा डायट प्लान बिल्कु नॉर्मल है। मैं ऐसे फूड का सेवन ज्यादा कर रही हूं, जिससे मेरी इम्यूनिटी (Immunity)अच्छी बनी रहे। मैं बकरी का दूध पी रही हूं, ताकि शरीर की कमोजोरी भी दूर हो। इसके अलावा मेरा डायट प्लान (Diet Plan) में सब्जी, फल और दालाें को ज्यादा शामिल किया है।
कोराेना मरीजों को आपका क्या संदेश है?
मैं कोराेना के मरीज (Corona Patient) या सामान्य लोगों को भी यही कहना चाहूंगी कि कोई भी गंभीर स्थिति होने पर घबराने की जगह हिम्मत से काम लें। हां, कहना आसान, पर आपके घबराने से भी कुछ होने वाला नहीं है, बल्कि हिम्मत और अच्छा मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) आपकी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
और पढ़ें: कोरोना में सेल्फ मेडिकेशन हो सकता है खतरनाक, सलाह के बाद ही करें इनका इस्तेमाल!
तो यह आपने प्लाज्मा डोनर की कहानी और उनका अनुभव जाना। प्लाज्मा थेरिपी को लेकर बहुत से लोगो के मन में गलत धारणा भी बनी हुई है कि यह खतरनाक है, पर ऐसा नहीं है। इसलिए कई लोगों ने प्लाज्मा थेरिपी में हिस्सा भी नहीं लिया। लेकिन हां, किसी को और काेई गंभीर रोग हो, तो अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।