टीबी एक तेजी से फैलने वाला बैक्टीरियल इंफेक्शन है और इसके कई प्रकार और लक्षण हैं। जिसमें आंत की टीबी यानी इंटेस्टाइनल टीबी (Intestinal TB) भी शामिल है। माइकोबैक्टीरियल ट्यूबरक्यूलॉसिस (Mycobacterium Tuberculosis) नामक बैक्टीरिया से फैलने वाली ये बीमारी वैसे तो फेफड़े को सबसे पहले प्रभावित करती है। हालांकि, कई बार इसका इंफेक्शन शरीर के कई और अंग जैसे आंतों तक भी पहुंच जाता है। कई बार दवाई के माध्यम से इसका इलाज कई महीनों तक चलता है।