हालांकि, शीघ्रपतन कोई बीमारी नहीं होती है। लेकिन इसके कारण व्यक्ति की सेक्स लाइफ काफी प्रभावित हो सकती है। अगर आपको शीघ्रपतन की समस्या लंबे समय में एक या दो बार ही हुई है, तो घबराने की बात नहीं है। क्योंकि ऐसा आमतौर पर अन्य समस्याओं के कारण भी हो सकता है। लेकिन अगर आपको बार-बार शीघ्रपतन होता है, तो इसके लिए आपको डॉक्टर से परामर्श करने की जरूरत पड़ सकती है।
और पढ़ें: महिला ने स्पर्म के लिए 6 फीट लंबे डोनर को चुना, पैदा हु्आ बौना बच्चा, जानें स्पर्म डोनेशन के बारे में जरूरी बातें
तो अगर आपको निम्न में से किसी भी तरह के लक्षण दिखाई दें, तो अपने डॉक्टर से जांच करेंः
- लिंग में दर्द, सूजन, या कोमलता
- एक असामान्य निर्वहन
- खुजलीदार दाने, छाले, छाले या छोटे लाल धब्बे
- आपके मूत्र या वीर्य में रक्त
अनऑर्गैज्मिया
अनऑर्गैज्मिया या ऑर्गैस्मिक डिसफंक्शन तब होता है, जब कोई व्यक्ति सेक्स के दौरान ऑर्गैज्म फील नहीं कर पाता है। अनऑर्गैज्मिया चार प्रकार का होता है, जिसमें निम्न शामिल हैं –
प्राइमरी अनऑर्गैज्मिया – इसका मतलब होता है की आपको कभी ऑर्गैज्म महसूस नहीं हो सकता और न ही पहले कभी हुआ है।
सेकेंडरी अनऑर्गैज्मिया – यानी कि आपको पहले ऑर्गैज्म महसूस हो चुका है, लेकिन अब आप महसूस नहीं कर पाते हैं।
सिचुएशनल अनऑर्गैज्मिया – इस स्थिति में आपको ऑर्गैज्म केवल कुछ प्रकार की स्थितियों में ही महसूस हो सकता है। जैसे कि हस्तमैथुन या विशेष प्रकार के सेक्शुअल एक्ट्स।
जनरल अनऑर्गैज्मिया – इससे ग्रस्त व्यक्ति उत्तेजित तो महसूस कर सकता है, लेकिन ऑर्गैज्म तक नहीं पहुंच पाता है।
और पढ़ें: फीमेल ऑर्गैज्म के बारे में लोग बात करना पसंद नहीं करते लेकिन गूगल पर सर्च जरूर करते हैं
तो ये थीं पीनस से जुड़ी कुछ समस्याएं, जो होने पर आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। उम्मीद है हमारा ये लेख आपकी जानकारी बढ़ाने के काम आएगा और आपको इन सस्याओं से अवगत कराएगा। अगर आपके मन में इस समस्या से जुड़े अन्य कोई सवाल हैं, तो हमसे हमारे फेसबुक पेज पर जरूर पूछें। हम आपके सवालों को जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही आपको ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं।