दिवाली के कुछ दिन पहले से ही लोग इसकी तैयारियों में लग जाते हैं। अधिकांश लोग दिवाली पर ही घर की साफ-सफाई और पेंट कराते हैं। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का पूजन किया जाता है, ताकि मां लक्ष्मी का आगमन हो और सुख समृद्धि बढ़े। ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी वहीं आती हैं जहां साफ-सफाई हो। त्योहार के इस मौसम में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका शेड्यूल बहुत व्यस्त रहता है। हर किसी के पास घर की सफाई, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलना और दिवाली की शॉपिंग जैसे जरुरी काम होते हैं। लेकिन इस पूरी लिस्ट में सबसे जरूरी काम है अपने घर को सुंदर बनाना और सुंदर बनाने से हमारा मतलब है कि हम इसे अंदर से लेकर बाहर तक साफ करें।
दिवाली की सफाई इसलिए जरूरी होती है क्योंकि आप धन और समृद्धि की देवी का स्वागत करना चाहते हैं। दिवाली के आसपास इतना काम होता है कि आप बहुत थक जाते हैं। लेकिन, अगर यह सफाई का काम एक-एक करके किया जाए, तो बिना थके यह पूरा किया जा सकता है।आज हम आपको ऐसे ही कुछ सफाई के टिप्स देंगे जिससे आप जल्दी सफाई करके दूसरे कामों पर ध्यान दे सकते हैं।