आप सभी ने अल्ट्रासाउंड के बारे में सुना होगा। सभी को कभी न कभी इससे गुजरे की जरूर पड़ी होगी। आज हम यहां बात कर रहे हैं ट्रांसवजायनल अल्ट्रासाउंड की। प्रेग्नेंसी के दौरान इस टेस्ट की आवश्यकता होती है। इसमें भ्रूण की सुरक्षा और किसी प्रकार का कोई जोखिम तो नहीं है, यह पता लगाने के लिए यह टेस्ट की सलाह दी जाती है। डॉक्टर इसके लिए जिस डिवाइंस का इस्तेमाल करते हैं, उसे ट्रांसडयूसर नामक उपकरण कहते हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें