प्रेग्नेंसी का तीसरा पड़ाव (Third Trimester) यानी गर्भावस्था का अंतिम चरण, इस दौरान प्रसव को कुछ ही समय शेष होता है। ऐसे में, आपके मन में उत्साह और खुशी चरम सीमा पर होगा। लेकिन, यह तीसरी तिमाही को सबसे मुश्किल माना जाता है। यह चरण शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। गर्भ में शिशु का संपूर्ण विकास होने के कारण आप बैचैन महसूस कर सकते हैं। जानिए, कैसा गुजरेगा आपका प्रेग्नेंसी का तीसरा पड़ाव (Third Trimester) और पाएं टिप्स कि कैसे करें प्रसव की तैयारी।
आखिरी पीरियड