यह भी पढ़ें: Contraception: कॉन्ट्रासेप्शन किस तरह से रोकते हैं प्रेग्नेंसी को?
गेस्टेशनल डायबिटीज का निदान और उपचार
गेस्टेशनल डायबिटीज आमतौर पर गर्भावस्था के अंतिम महीनों में होता है। अधिकांश महिलाओं को इसका कोई लक्षण नजर नहीं आता है। इसके निदान के लिए ग्लूकोज टॉलरेंस टेस्ट (glucose tolerance test) किया जाता है। इसके उपचार के लिए डॉक्टर आपको अपने ब्लड ग्लूकोज को नियंत्रित करने के लिए कहेंगे। इसके लिए आपको सही आहार और व्यायाम की सलाह दी जाएगी। सही आहार से यह प्रेग्नेंसी की समस्या ठीक हो सकती है। लेकिन,कुछ महिलाओं को इंसुलिन या अन्य पिल्स की जरूरत भी हो सकती है।
प्लेसेंटा प्रिविआ (Placenta Previa)
प्रेग्नेंसी में समस्याएं समय से पहले शिशु के जन्म का कारण बन सकती हैं। इन्हीं में से अगली है प्लेसेंटा प्रिविआ (Placenta Previa)। गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा के माध्यम से शिशु तक ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट पहुंचते हैं। ताकि शिशु का सही विकास हो सके। गर्भनाल सामान्य रूप से गर्भाशय के ऊपरी भाग से जुड़ी होती है। लेकिन प्लेसेंटा प्रिविआ की स्थिति में प्लेसेंटा या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से गर्भाशय ग्रीवा को कवर करती है। इसके लक्षण इस प्रकार हैं
प्रेग्नेंसी के सेकंड हाफ में बिना दर्द के ब्राइट रेड वजाइनल ब्लीडिंग इस समस्या का मुख्य लक्षण हैं। कुछ महिलाएं कॉन्ट्रैक्शंस (Contractions) और ऐंठन (Spasm) का भी अनुभव कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: First Trimester: प्रेग्नेंसी का पहला पड़ाव कैसे होता है खास?
प्लेसेंटा प्रिविआ के कारण (Causes of Placenta Previa)
प्लेसेंटा प्रिविआ के सही कारणों के बारे में ज्ञात नहीं है। लेकिन, यह होने का जोखिम उन महिलाओं को अधिक होता है, जिनके:
- किसी पुरानी सर्जरी के कारण यूटरस पर घाव हो (Have Scars on the Uterus)
- पहले गर्भावस्था में भी यह समस्या हो (Had Placenta Previa with Previous Pregnancy)
- गर्भ में एक से अधिक भ्रूण हो (Are Carrying more than one Fetus)
- उम्र 35 साल से अधिक हो (Are Age 35 or Older)
- धूम्रपान (Smoking)
निदान और उपचार (Diagnosis and Treatment of Placenta Previa)
प्लेसेंटा प्रीविया का निदान अल्ट्रासाउंड के माध्यम से किया जाता है। प्लेसेंटा प्रीविया के अधिकांश मामलों का निदान दूसरी तिमाही की अल्ट्रासाउंड टेस्ट (Ultrasound) के दौरान होता है। इस समस्या का कोई उपचार या सर्जरी नहीं है लेकिन कुछ लक्षणों को मैनेज करके कुछ राहत मिल सकती है।

ब्लड प्रेशर (Blood Pressure)
ब्लड प्रेशर का बढ़ना यानी हाइपरटेंशन भी गर्भावस्था में सामान्य है। प्रेग्नेंसी में विभिन्न तरह के हाय ब्लड प्रेशर होते हैं, जैसे गेस्टेशनल हाइपरटेंशन (Gestational Hypertension), क्रोनिक हाइपरटेंशन (Chronic Hypertension) और प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia)। जानिए इनके बारे में विस्तार से:
गेस्टेशनल हाइपरटेंशन (Gestational Hypertension)
गेस्टेशनल हाइपरटेंशन तब शुरू होता है, जब आप बीस हफ्ते की गर्भवती हों। इसका कोई अन्य लक्षण नहीं होता। लेकिन, यह आपको और आपके शिशु को प्रभावित नहीं करता है और शिशु के जन्म के कुछ हफ्तों बाद ठीक हो जाता है। हालांकि, इसके होने से आपको भविष्य में हाय ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है। गंभीर मामलों में इसके कारण लौ बर्थ वेट (low birth weight) और प्रीटर्म बर्थ की समस्या हो सकती है।
क्रोनिक हाइपरटेंशन (Chronic Hypertension)
यह समस्या बीसवें हफ्ते की गर्भावस्था से पहले या आपके गर्भवती होने से पहले होती है। कई महिलाएं इसके बारे में तब जान पाती हैं जब उनका ब्लड प्रेशर चेक होता है। क्रोनिक हाइपरटेंशन के कारण कई बार प्रीक्लेम्पसिया हो सकता है।
प्रीक्लेम्पसिया (Preeclampsia)
प्रीक्लेम्पसिया गर्भावस्था के बीसवें हफ्ते के बाद ब्लड प्रेशर का बढ़ना है। यह आमतौर पर अंतिम तिमाही में होता है। यह हाय ब्लड प्रेशर गंभीर और जान के लिए जोखिम भरी हो सकती है। इसके लक्षण इस प्रकार हैं:
प्रीक्लेम्पसिया के कारण (Cause of Preeclampsia)
प्रीक्लेम्पसिया के सही कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन इसके कारण इस प्रकार हो सकते हैं:
निदान और उपचार (Diagnosis and Treatment)
इस समस्या के निदान के लिए डॉक्टर आपके ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) की जांच करेंगे। इसके साथ ही यूरिन की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही आपको अन्य टेस्ट कराने के लिए भी कहा जा सकता है। शिशु के जन्म के बाद प्रीक्लेम्पसिया की समस्या खुद ठीक हो जाती है।
आपके उपचार के लिए डॉक्टर कई चीजों को ध्यान में रखेंगे। इसमें आपके रोग की गंभीरता, जोखिम आदि शामिल हैं।
- अगर आप 37 हफ्ते की गर्भवती हैं, तो डॉक्टर आपकी डिलीवरी के बारे में सोच सकते हैं।
- अगर आप 37 हफ्ते से कम समय की गर्भवती हैं तो डॉक्टर आपको और आपके शिशु को अच्छे से मॉनिटर करेंगे। आपके ब्लड और यूरिन टेस्ट भी कराये जा सकते हैं। इसके साथ ही अल्ट्रासाउंड(Ultrasound), हार्ट रेट मॉनिटरिंग (Heart Rate Monitoring) आदि भी की जाएगी। आपको ब्लड प्रेशर को सही रखने के लिए दवाईयां लेनी पड़ सकती हैं। कुछ महिलाओं को स्टेरॉयड इंजेक्शन (Steroid Injection) भी दिए जाते हैं, ताकि शिशु के फेफड़े अच्छे से विकसित हो सके।
- अगर यह समस्या गंभीर हो तो समय से पहले ही डिलीवरी कराई जा सकती है।
प्रेग्नेंसी में टीकाकरण की क्यों होती है जरूरत ?
प्रेग्नेंसी में समस्याएं दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए?
अगर आपको प्रेग्नेंसी में समस्याएं (Pregnancy Complications) होने का कोई भी लक्षण दिखाई देता है, तो तुरंत डॉक्टर से बात करनी जरूरी है। क्योंकि, थोड़ी सी भी देरी आपके और आपके शिशु के लिए घातक हो सकती है। इन कुछ स्थितियों में आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए :
- वजाइनल ब्लीडिंग (Vaginal Bleeding)
- ऐंठन और दौरे पड़ना (Convulsions/Fits)
- गंभीर सिरदर्द के साथ सिर में दर्द (Severe Headaches with Blurred Vision)
- बुखार या बहुत अधिक कमजोरी (Fever and too weakness)
- गंभीर पेट में दर्द (Severe Abdominal Pain)
- सांस लेने में समस्या (Fast or Difficult Breathing)
- बुखार (Fever)
- पेट में दर्द (Abdominal pain)
- उंगलियों, चेहरे और टांगों में सूजन (Swelling of Fingers, Face and Legs)

प्रेग्नेंसी में समस्याएं कैसे हो सकती हैं दूर (Pregnancy Complications)
हालांकि, सभी प्रेग्नेंसी में समस्याओं का बचाव संभव नहीं है। लेकिन कुछ चीजों का पालन करके आप गर्भावस्था के दौरान स्वस्थ रह सकते हैं और हाय रिस्क प्रेग्नेंसी से बच सकते हैं। जानिए कैसे हैं इनसे बचाव संभव:
- अगर आप गर्भवती होना चाहती हैं, तो अपने डॉक्टर से बात करें। वो इसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होने में मदद करेंगे। अगर आपको कोई मेडिकल समस्या है, तो भी आपके डॉक्टर इसके उपचार का सही तरीका बताएंगे।
- अधिक से अधिक फल, सब्जियों, लीन प्रोटीन और फाइबर को अपने आहार में शामिल करें ताकि प्रेग्नेंसी में समस्याएं (Pregnancy Complications) आपसे दूर रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
- प्रीनेटल विटामिन्स (Prenatal Vitamins) का रोजाना सेवन करें।
- अपने वजन को संतुलित बनाने रखें। इसके लिए भी आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कैल्शियम की कमी पहुंचा सकती है शरीर को नुकसान, जानकारी है तो खेलें क्विज
- नियमित रूप से अपना इलाज कराने से भी आप प्रेग्नेंसी में समस्याएं (Pregnancy Complications) दूर करने में सफल हो सकते हैं।
- अगर आप स्मोकिंग करती हैं या शराब का सेवन करती हैं और चाहती हैं कि प्रेग्नेंसी में समस्याएं (Pregnancy Complications) आपके पास न आएं, तो इन दोनों से दूरी बना लें।
- अपने चिकित्सक से पूछें कि क्या आप जो दवाएं पहले से ले रहे हैं, उन्हें लेना जारी रखना ठीक है या उन दवाइयों को लेना बंद कर दें।
- गर्भावस्था में आराम और पर्याप्त नींद जरूरी है। इसलिए, इस समय सब कुछ अकेले मैनेज करने की जगह अपने साथी, प्रियजनों, दोस्तों आदि की मदद अवश्य लें। इससे आपको शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सहयोग मिलेगा।
- अपने तनाव के स्तर को कम करें। संगीत सुनना और योग करना आपके तनाव के स्तर को कम करने के दो अच्छे तरीके हैं। अगर यह समस्या आपके जीवन को प्रभावित कर रही है तो अपने डॉक्टर की सलाह लें।
प्रेग्नेंसी में समस्याएं (Pregnancy Complications) होना सामान्य है। लेकिन, कुछ मामलों में यह आपके और शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं। इनसे बचने का तरीका है खुद का और अपने शिशु का ध्यान रखना। इसके लिए आपके लिए सही आहार, व्यायाम, पर्याप्त नींद आदि लेना जरूरी है। इसके साथ ही सबसे आवश्यक है, नियमित रूप से चेकअप कराना। ताकि शिशु की ग्रोथ और आपके स्वास्थ्य को मॉनिटर किया जा सके। अगर आपको प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी समस्या नजर आती है, तो उसी समय डॉक्टर की सलाह लें और उपचार कराएं।