हमारे शरीर में हर अंग का अपना काम होता है जैसे आंखों का देखने, कानों का सुनने, पैरों का चलने का। ऐसे ही हमारे शरीर में ब्लैडर का काम है शरीर से हानिकारक पदार्थों को यूरिन के माध्यम से शरीर से बाहर निकालना। अगर ब्लैडर में कोई समस्या है, तो यह कई यूरोलॉजिक डिजीज यानी मूत्र संबंधित परेशानियों का कारण बन सकता है। ऐसा ही एक रोग है जिसे यूरिनरी हेसिटेंसी (Urinary Hesitancy) कहा जाता है। इस रोग में पीड़ित व्यक्ति को मूत्र त्याग में समस्या होती है। आज इस लेख में हम आपको यूरिनरी हेसिटेंसी (Urinary Hesitancy) के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जानिए क्या और कैसे होती है यह समस्या। इससे जुड़े घरेलू नुस्खों के बारे में जानना न भूलें।