और पढ़ें : कब्ज से छुटकारे में ये सप्लिमेंट्स दे सकते हैं आपका साथ
प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी प्रकार की दवा लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करें। डॉक्टर आपको सुरक्षित दवा या अन्य तरीके बताएगा पाइल्स के उपचार के लिए। विज हेजल (Witch hazel) भी पाइल्स का होमोपैथिक इलाज है, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
बवासीर के अन्य उपचार
घरेलू तरीके के अलावा पाइल्स के उपचार के अन्य तरीकों में शामिल है।
टॉपिकल ट्रीटमेंट (Topical treatment)- एनस (Anus) एरिया में सूजन और दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर एनाल्जेसिक और एंटी इंफ्लेमेटरी मलहम की सलाह डॉक्टर दे सकते हैं।
स्टूल सॉफ्टनर (Stool softner)- चूकि मल का सख्त होना पाइल्स का एक बहुत बड़ा कारण है, इसलिए डॉक्टर आपको स्टूल सॉफ्टनर लेने की सलाह दे सकता है, ताकि कब्ज की दिक्कत ना हो। प्रेग्नेंसी के दौरान हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।
ओरल फ्लेवोनोइड्स (Oral flavonoids)- बवासीर के उपचार के लिए डॉक्टर ओरल मेडिसिन (oral medicine) के रूप में फ्लेवोनोइड (flavonoids) (माइक्रोनाइज्ड डायोस्मिन 90% और हेसिपरिडिन 10%) की सलाह दे सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान भी यह सुरक्षत है।
रबर बैंड लिगेशन (Rubber band ligation)- बैंडिंग के दौरान एक छोटा रबर बैंड हेमोराइड के बेस पर लगाया जाता है। यह बैंड हेमोराइड में ब्लड फ्लो को रोकता है जिससे हेमोराइड (Hemorrhoid) अपने आप गिर जाता है। इस प्रक्रिया में 10 से 12 दिन का समय लग सकता है। इस प्रोसेस के दौरान स्कार टिशू बन जाती है जो हेमोराइड को दोबारा उसी जगह पर होने से रोकती है।
स्क्लेरोथेरेपी (Sclerotherapy)- इसमें एक केमिकल सॉल्शूशन (chemical solution) को सीधे बवासीर (Hemorrhoid) में डाला जाता है। जिससे यह छोटा होकर स्कार टिशू बनाता है। हालांकि इस उपचार के बाद संभव है कि बवासीर दोबारा हो जाए।
हेमोरोइडक्टमी (Hemorrhoidectomy)- बवासीर निकालने की यह सर्जिकल प्रक्रिया है। इसके साथ कई जोखिम जुड़े है जिसमें जनरल एनिस्थिसिया (general anesthesia), एनस के मांसपेशियों को नुकसान, अधिक दर्द, रिकवरी में अधिक समय लगना आदि शामिल है। यही वजह है कि सिर्फ गंभीर मामलों में ही इसकी सलाह दी जाती है।
प्रेग्नेंसी में पाइल्स से कैसे बचें? (Hemorrhoids prevention during pregnancy)

पाइल्स की समस्या का आपकी डायट और लाइफस्टाइल से गहरा संबंध है। इसलिए डायट में सुधार करके काफी हद तक इस समस्या से बचा जा सकता है। प्रेग्नेंसी में पाइल्स की समस्या से बचने के उपाय-
- जितना ज्यादा हो सके लिक्विड चीजों का सेवन करें और कम से कम 10-12 ग्लास पानी पीएं।
- फाइबर (Fiber) से भरपूर साबूत अनाज, फल और सब्जियां खाएं। कब्ज की समस्या से निपटने में फाइबर बहुत मददगार होता है।
- आप फाइबर सप्लीमेंट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर
- टॉयलेट में ज्यादा देर तक न बैठें, इससे बवासीर की समस्या बढ़ सकती है।
- जब भी मल की इच्छा हो तो इसे दबाए नहीं, तुरंत टॉयलेट जाएं।
- जितना हो सके चलती-फिरती रहें, एक ही पोजिशन में ज्यादा देर तक न बैठें।
कब जाएं डॉक्टर के पास?
यदि डायट में बदलाव और घरेलू तरीके आजमाने के बाद भी समस्या कम नहीं होती है और बवासीर में तेज दर्द होता है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। वैसे भी प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह की दवा बिना डॉक्टर की सलाह के लेना खतरनाक हो सकता है।
और पढ़ें : टॉप 10 स्टूल सॉफ्टनर्स: रुके हुए स्टूल को आगे बढ़ाने का करते हैं काम
क्या गर्भावस्था के बाद पाइल्स की समस्या खत्म हो जाती है?
कई मामलों में डिलीवरी के बाद (After delivery) बवासीर की समस्या बिना किसी उपचार के अपने आप ठीक हो सकी है, क्योंकि डिलीवरी के बाद आपका हार्मोन लेवल, बल्ड वॉल्यूम और इंट्रा एबडॉमिनल प्रेशर कम हो जाता है। आमतौर पर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की तीसरी तिमाही या बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पाइल्स की समस्या हो सकती है।
गर्भावस्था में बवासीर (Haemorrhoids in pregnancy) की समस्या से बचने के लिए आपको हेल्दी लाफस्टाइल (Healthy lifestyle)और फाइबर (Fiber) से भरपूर चीजें खाने की जरूरत है। साथ ही खूब पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें। इन उपायों से कब्ज नहीं होगा और जब कब्ज की समस्या नहीं होगी तो बवासीर का जोखिम भी घट जाता है।