हेमोराइड जिसे पाइल्स या बवासीर भी कहते हैं एक आम समस्या है जो किसी को भी हो सकती है। इसमें रेक्टम यानी मलाशय के निचले हिस्से की नसों में सूजन आ जाती है जिससे दर्द और खुजली की समस्या होने लगती है और मल में रक्त भी आता है। वैसे तो यह परेशानी किसी को भी हो सकती है, लेकिन गर्भावस्था में बवासीर (Haemorrhoids in pregnancy) का जोखिम अधिक होता है। इसलिए प्रेग्नेंट महिलाओं को इस दौरान अपनी डायट का खास ध्यान रखने की जरूरत है। गर्भावस्था में बवासीर (Haemorrhoids in pregnancy) के लक्षण, कारण और उपचार क्या है जानिए इस आर्टिकल में।