मूड स्विंग हॉर्मोनल बदलाव (Hormonal changes)
कई बार हाॅर्मोनल बदलाव(Hormonal changes) भी प्रेग्नेंस होने का संकेते देते हैं। ऐसे में बहुत जल्दी-जल्दी हॉर्मोनल बदलाव होने लगते हैं, जैसे कि अचानक से अचानक से मूड अच्छा हो जाना और अचानक से रोने का मन करना आदि। ऐसा प्रेग्नेंसी महिलाओं को सबसे ज्यादा होता है। जिसे हम मूड स्विंग भी कहते हैं।
टेस्ट बदल जाना (Taste Change)
प्रेग्नेंट विमेन के शरीर में ईस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन नामक हॉर्मोन के कारण शरीर में बदलाव होने लगता है। जिस कारण मुंह का टेस्ट कई बार मेटल यानि की धातु की तरह लगने लगता है। ऐसे में आपको अधिक से अधिक पानी चाहिए और लिक्विड डायट लेनी चाहिए।
और पढ़ें: Episode-6 : प्रेग्नेंसी दौरान होने वाली जेस्टेशनल डायबिटीज के साथ बढ़ जाते हैं कॉम्प्लिकेशन
गैस (Gas)
अधिकतर महिलाओं में प्रेग्नेंसी के दौरान गैस की दिक्कत हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भावस्था में शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव होने लगते हैं। जिसका असर डायजेस्टिव सिस्टम पर भी पड़ता है। इस दौरान महिलाओं को अपनी गैस प्रॉब्लम को रोकने में इतना कंट्रोल भी नहीं रहता है। जिस अधिक गैस बनना भी अर्ली प्रेग्नेंसी का लक्षण है। इसके अलावा, उन्हें कई बार खाना पचाने में भी दिक्कत होती है।
और पढे़ं: प्रेग्नेंसी के दौरान अल्फा फिटोप्रोटीन टेस्ट(अल्फा भ्रूणप्रोटीन परीक्षण) करने की जरूरत क्यों होती है?
मुहांसे की समस्या (Acne probem)
प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार महिलाओं को ऑयली स्किन की समस्या हो सकती है। हाॅर्मोनल उतार-चढ़ाव के साथ कई बार महिलाओं में प्रेग्नेंसी की लक्षणों में अधिक मुहांसे की समस्या (Acne Problem) भी शामिल है। कई बार बहुत अधिक मुहांसे भी अर्ली प्रेग्नेंसी का संकेत है। ऐसा खासतौर पर गर्भावस्था के पहली तिमाही में होता है। चेहरे पर दाग वाले महुांसे अधिक दिखने लगते हैं। पर इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, डिलिवरी के बाद यह समस्या कम होने लगती है।
और पढ़ें: प्रेग्नन्सी में आपके और आपके बच्चे के लिए कितना वजन होना हेल्दी है, जानिए इस प्रेग्नन्सी वेट कैलक्युलेटर से
चेहरे पर अधिक फेशियल हेयर होना
चेहरे पर कई बार अधिक बाल होना यानि की फेशियल हेयर अचानक से अर्ली प्रेग्नेंसी का लक्षण हो सकता है। कई महिलाओं को यह समस्या होने लगती है। प्रेग्नेंसी के दौरान हॉर्मोनल बदलाव के कारण ऐसा होने लगता है। यह अनचाहे बाल फेस, ब्रेस्ट और पेट पर आने लगते हैं।
और पढ़ें: गर्भावस्था में मलेरिया होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? जानें इसके लक्षण
भूख अधिक लगना (Appetite)
कई प्रेग्नेंट विमेन को प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में भूख अधिक लगने लगती है। ऐसे में उन्हें बहुत जल्दी-जल्दी भूख लगने लगती है। कई महिलाओं की तो डायट भी दोगुनी हो जाती है। ऐसा महिलाओं के शरीर में हॉर्मोनल बदलाव और उनका खाने के खुराक शिशु में भी बटने लगती है। कुछ महिलाओं में रात को फूड क्रविंग सबसे ज्यादा होती है।
डकार आना
जैसा कि प्रेनेंसी के दौरान डायजेशन प्रॉब्लम हो जाती है। तो इस कारण महिलाओं को अधिक डकार आने की समस्या भी हो जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान पाचन तंत्र धीमा हो जाता है और कई बार ठीक से काम भी नहीं करता है। जिस कारण खाना पच नहीं पाता है और कब्ज की समस्या हो जाती है। यही अधिक गैस का कारण भी होता है और डकार भी बहुत ज्यादा आती है। जिसके कारण भी प्रेग्नेंट विमेन को सबके सामने शर्म लाल होना पड़ता है।
और पढ़ें: गर्भावस्था में मलेरिया होने पर कैसे रखें अपना ध्यान? जानें इसके लक्षण
इनके अलावा और भी कई तरह के लक्षण भी विमेन में दिख सकते हैं, जो आपके प्रेग्नेंट होने का संकेत दे सकते हैं। प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही में ऐसे लक्षण होना आम है। आपकी इसकी वजह से शर्मिंदा न हों। लेकिन हमने यहां कुछ ही लक्षणों की बात की है। तो इस तरह के लक्षण दिखने पर आप प्रेग्नेंसी टेस्ट करें और डॉक्टर से संपर्क करें। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि यह भी जरूरी नहीं है कि यह सभी लक्षण प्रेग्नेंसी के ही कारण हो। शरीर में होने वाले बदलावों या बहुत ही दिक्कतों के कारण भी इस तरह की समस्या हो सकती है।