और पढ़ें: फिंगर सेक्स(Finger sex): सेक्स के इस तरीके के बारे में जानकारी हैरान कर देगी आपको!
एनल एसटीआई (anal STI) के निदान के बाद क्या उनका उपचार किया जा सकता है?

आपको बता दें कि सभी प्रकार के यौन रोगों का उपचार किया जा सकता है। अगर बैक्टीरियल एसटीआई (bacterial STIs) जैसे कि गोनोरिया, क्लैमाइडिया, ट्रिकोमोनियासिस और सिफलिस का अर्ली स्टेज पर पता चल जाए तो इनका इलाज उचित ढंग से किया जा सकता है। वायरल एसटीआई जैसे कि हेपेटाइटिस बी, एचआईवी, एचपीवी और हर्पीस का उपचार नहीं किया जा सकता, लेकिन दवायों से इन्हें मैनेज किया जा सकता है।
एनल एसटीआई (Anal STIs) कैसे फैलती हैं?

एनल एसटीआई का सबसे बड़ा कारण एनल सेक्स (Anal sex) और ओरल एनल सेक्स (oral anal sex) है। अगर पार्टनर को एसटीआई है तो ट्रांसमिशन होना संभव है। किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ अनप्रोटेक्टेड सेक्स जो यौन रोग से ग्रसित और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको ऐसे में यौन रोग हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप ओरल एनल सेक्स के दौरान डेंटल डेम (dental dam) और एनल पेनेट्रेशन (Anal Penetration) के दौरान कंडोम का उपयोग उचित ढंग से नहीं करते हैं तो भी आपको यौन रोग की आशंका है।
एनल इंटरकोर्स के दौरान ल्यूब्रिक्रेंट का उपयोग ना करना और तेजी से पेनेस्ट्रेशन करने से भी एनल एसटीआई का रिस्क बढ़ता है। वजायना की तरह एनल कैनाल में सेल्फ लुब्रिकेट नहीं होता। इसका मतलब है कि यहां पर आपको लुब्रिकेशन का उपयोग ज्यादा करने की जरूरत होती है। इसके बिना एनल सेक्स घषर्ण का कारण बनता है जिससे एनल लाइनिंग में माइक्रोस्कोपिक टियर्स (microscopic tears) हो जाते हैं। ऐसे में अगर पार्टनर में से किसी एक को भी एसटीआई है तो इससे ट्रांसमिशन का रिस्क दोगुना हो जाता है। एनल सेक्स के दौरान पहले फिंगर का यूज करना, लंबी सांस लेना और धीरे-धीरे पेनेट्रेशन करने से इंजरी और पेन का रिस्क कम हो सकता है।
अगर एनल इंफेक्शन का उपचार ना किया जाए तो क्या होगा?
एनल एसटीआई का इलाज ना करने पर उसके क्या परिणाम होंगे यह कौन सा यौन रोग है इस पर निर्भर करता है। ऐसा होने पर ज्यादातर डिजीज अपने एडवांस स्तर पर पहुंच जाती हैं। उदाहरण के लिए अगर सिफलिस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो यह पूरी बॉडी में फैल जाती है और अधिक गंभीर होने पर यह ब्रेन को भी प्रभावित कर सकती है। इसी तरह कुछ तरह के एचपीवी (HPV) कैंसर का कारण बन सकते हैं अगर उनका इलाज ना किया जाए। यौन रोगों का इलाज ना करने पर यह दूसरों में फैलते हैं।
और पढ़ें: पुरुषों में ही नहीं महिलाओं में भी होती है हाई सेक्स ड्राइव, जानें क्या होती हैं उनकी चुनौतियां