अगर आप अपनी सेक्स लाइफ में एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो किंकी सेक्स के बारे में जानकारी पाना आपके लिए बेहद जरूरी है। इससे आपको अपनी फैंटेसीज को पूरा करने का मौका भी मिलेगा। जानिए क्या है यह किंकी सेक्स, किंकी सेक्स टिप्स (kinky sex tips)और पाएं इस बारे में पूरी जानकारी।
किंकी सेक्स (Kinky sex) क्या है?
सेक्स के कई तरीकों के बारे में आपने सुना होगा जैसे एनल सेक्स, ओरल सेक्स, फिंगर सेक्स आदि। लेकिन, किंकी सेक्स के बारे में शायद ही आप जानते होंगे। किंकी सेक्स का मतलब है अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को रोमांचक और रंगीन बनाना। यानी, सामान्य सेक्स से कुछ अलग और ऐसा ट्राय करना जो आपने पहले कभी न किया हो। आप एक तरह से इसे नया एक्सपेरिमेंट भी कह सकते हैं। किंकी सेक्स (Kinky sex) आजकल बेहद लोकप्रिय हो रहा है। वैसे भी, अगर आपके सेक्स लाइफ में कुछ नया या एक्साइटेड न हो तो यह बोरिंग हो जाती है और इसका असर रिश्ते पर भी पड़ता है। इस तरह के सेक्स के लिए दोनों पार्टनर का राजी होना आवश्यक है। जानिए कैसे हो इसके लिए तैयार, किंकी सेक्स टिप्स (kinky sex tips) और इनसे जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में।
यह भी पढ़ें: जानिए आखिर कब सेक्स मजा नहीं बल्कि बन जाती है सजा ?
किंकी सेक्स (Kinky sex) की तैयारी और कैसे करें पार्टनर को तैयार
किंकी सेक्स ट्राय करने से पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। यह जानकारी आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं या किसी दोस्त या करीबी से भी ले सकते हैं। सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपकी सेक्स फैंटेसी क्या है और आप इस दौरान क्या करना चाहते हैं ताकि आप अपने पार्टनर को भी यह बता कर तैयार कर सके। किंकी सेक्स के लिए आपका अपने पार्टनर को तैयार करना आवश्यक है, ताकि वो भी इस दौरान कम्फर्टेबल महसूस करे और आपका पूरा साथ दे सके।

किंकी सेक्स (Kinky sex) के लिए आपका पार्टनर तुरंत मान जाए, ऐसा भी जरूरी नहीं। इसके लिए आपको उसे भी मनाना और तैयार करना होगा। सबसे पहले उससे इस बारे में बात करें। आपको तुरंत इस बारे में अपने पार्टनर से बात नहीं करनी है, बल्कि आराम से उसे बताना और समझाना है। आप पहले अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताऐं, ताकि उनका मूड अच्छा हो। इसके बाद आप रोमांटिक बातें करें और पार्टनर से उसके जीवन की सेक्स फेंटेसी यानि रोमांच के बारे में पूछे। इसके साथ ही अपनी फेंटेसी भी शेयर करें। अगर आप दोनों इस के लिए तैयार हों तो बस आगे कदम बढ़ाएं। आप दोनों एक-दूसरे से अपनी इच्छाओं को अवश्य शेयर करें।
यह भी पढ़ें : सेक्स के दौरान पुरुषों द्वारा की जाने वाली सामान्य गलतियां
किंकी सेक्स (Kinky sex) के बारे में कुछ तथ्य
अब सवाल यह है कि किंकी सेक्स आखिर होता क्या है? हालांकि, इसकी कोई परिभाषा तो नहीं है। लेकिन, यह सामान्य यौन गतिविधियों जैसे किसिंग, वजाइनल सेक्स, ओरल सेक्स, हस्तमैथुन आदि से अलग है। जानिए इसके बारे में कुछ तथ्य क्या हैं: