और पढ़ें: एलर्जी से पीछा छुड़ाने के लिए ये ऑल्टरनेटिव ट्रीटमेंट अपनाया आपने?
एंटीहिस्टामाइंस (Antihistamines)
ये दवाएं उन कैमिकल के इफेक्ट्स को ब्लॉक करती हैं जो डॉग एलर्जी के लक्षणों को ट्रिगर करते हैं। ये दवाएं नेजल स्प्रे (Nasal Spray) के रूप में भी उपलब्ध रहती हैं। ये खुजली, नाक बहना और बार-बार छींक आना जैसे लक्षणों को कम करने में मदद करती हैं।
डिकंजेस्टेंट (Decongestants)
डिकंजेस्टेंट सूजन को कम कर कंजेशन में राहत प्रदान करते हैं। ये ओवर द काउंटर मेडिसिन (Over the Counter Medicine) हैं, लेकिन इनका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
नेजल स्ट्रेरॉइड्स (Nasal Steroids)
ये स्प्रे होते हैं जो एलर्जी के लक्षणों जैसे कि इंफ्लामेशन (Inflammation) को कम करने में मदद करते हैं। यह एलर्जी (Allergy) के लिए लिया जाने वाला प्रथम उपचार है। कुछ स्प्रे ओवर द काउंटर मिलते हैं तो कुछ प्रिस्क्रिप्शन के साथ।
एलर्जी शॉट्स (Allergy Shots)
कुत्ते से एलर्जी होने पर एलर्जी शॉट्स (Allergy Shots) का उपयोग भी इलाज के लिए किया जाता है। यह लंबा ट्रीटमेंट है और सब पर काम नहीं करता है।
कुत्ते से एलर्जी (Dog Allergy) ना हो इसके लिए रखें इन बातों का ध्यान
ऐसी कई बातें हैं जिनका ध्यान डॉग ऑनर को डॉग एलर्जी से बचने के लिए रखना चाहिए।
- डॉग फ्री जोन का सेटअप करें (ऐसे रूम जिनमें कुत्ते का प्रवेश प्रतिबंधित हो। ये बेडरूम या कोई दूसरा रूम भी हो सकता है)
- कुत्ते को शैम्पू से रोज नहलाएं अगर आए एलर्जिक हैं तो यह काम करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लें
- कपड़े, कारपेट, फर्नीचर, पर्दे आदि को हटा दें जो डेंडर को अट्रैक्ट करते हैं
- डॉग डेंडर (Dander) कहीं भी पहुंच सकते हैं। इसलिए घर को रोज अच्छी तरह साफ करें
- हाई एफिसिएंशी वाले प्यूरिफायर (Purifier) का उपयोग करें। यह एयरबोर्न एलर्जन्स (Airborne Allergens) को दूर करने में मदद करेगा
- परेशानी बहुत बढ़ रही है तो कुत्ते को घर से बाहर रखें। उसके लिए कर्व्ड एरिया बना दें जहां वह आराम से रह सके
- अगर नया कुत्ता खरीदने के बारे में सोच रहे तो पहले उसे कुछ दिन के लिए घर पर रखकर देखें कि कहीं आप या परिवार का कोई सदस्य उसके प्रति एलर्जिक तो नहीं है
और पढ़ें: क्या फिश खाने के बाद आपको होती है पेट से जुड़ी परेशानी? तो फिश एलर्जी हो सकता है कारण
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुत्ते से एलर्जी से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।