और पढ़ें : शीघ्रपतन का घरेलू इलाज: खाएं ये चीजें और शीघ्रपतन की समस्या से पाएं तुरंत राहत
रेगुलर एक्सरसाइज (Regular Exercise)
सेक्स जैसी हार्ड प्रक्रिया को करने के लिए हल्का-फुल्का व्यायाम भी बहुत जरूरी होता है। भले ही थोड़ा व्यायाम करें, लेकिन रोजाना करें। इससे शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी और मसल्स भी मजबूत होंगी।इसी के साथ ही हार्मोन में भी गर्मजोशी पैदा होगी जिसके परिणाम संतुष्ट करने वाले होंगे। मेल इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए फिजिकल एक्सरसाइज और योग को सबसे अच्छा नेचुरल इलाज माना जाता है।
लिंग में खून के प्रवाह को तेज करने के लिए एरोबिक और कीगल व्यायाम (Aerobic and Kegal Exercise) को भी बेस्ट माना गया है। मर्दाना ताकत में और जान फूंकने के लिए अर्धमतसयासन, गरुड़ासन और श्वासन जैसे योग बहुत काम के हो सकते हैं।
टेंशन (Tension) न लें
चिंता चिता समान होती है, यह एक प्राचीन काल की कहावत है। चिंता आपको तनाव की ओर ले जाता है। शायद ही आप इस बात पर यकीन कर पाएं कि तनाव शरीर के एक-एक अंग पर अपना बुरा असर छोड़ता है। अत्यधिक तनाव के कारण आपको पेट से संबंधित कई बीमारिया लग सकती हैं, जो आपकी सेक्स लाइफ पर भी बुरा असर छोड़ती है। क्योंकि तनाव लेने से पुरुष की प्रजनन प्रणाली (Male Reproductive System) और सेक्स पॉवर को बढ़ाने वाले हार्मोन का पतन होने लगता है।
अगर आप अपनी सेक्स पॉवर को लेकर तनावग्रस्त हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन मेडिटेशन (Meditation) है। हमेशा खुद को खुश रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप तरह-तरह के खेलों में दिलचस्पी रखें। हफ्ते या महीने में किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाएं। म्यूजिक से प्यार करें और हो सके तो थोड़ा डांस करने की भी कोशिश करें। यह सब चीजें बस आपको तनाव से दूर करेंगी। इतना सब करने के साथ-साथ ध्यान रहे कि आपके नींद के घंटों में कमी न आए।
और पढ़ें : जानिए शारीरिक इंटिमेसी रिलेशनशिप के लिए कैसे है फायदेमंद
सप्लिमेंट्स का ले सहारा (Supplement Benefits)
हेल्दी डाइट के बाद भी शरीर में पोषण की कमी पूरी नहीं हो तो आप सप्लीमेंट का सहारा ले सकते हैं। आपको बता दें कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की शिकायत शरीर में विटामिन B12 और विटामिन D की कमी से आती है। इसके लिए जरूरी है कि आप मल्टीविटामिन्स के लिए सप्लीमेंट ले सकते हैं। लेकिन, याद रहे इस तरह की समस्या के लिए सप्लीमेंट लेने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
हेल्दी लाइफस्टाइल (Healthy Lifestyle)
अगर आपकी लाइफ दिनभर की भागदौड़ से थकी हुई है तो इसका जिम्मेदार है आपका अनहेल्दी लाइफस्टाल है, जो शरीर में सैंकड़ों बीमारियों को जन्म देता है। साथ ही यह आपको एक्टिव से अनएक्टिव बनाता है। अगर शरीर में स्फू्र्ति नहीं है तो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन धीमा रहेगा और ब्लड सर्कुलेशन के धीमा होने से शरीर ताकत खो देगा।
शरीर के हर अंग में रक्त का तेजी से प्रवाह होना बहुत जरूरी है। इसका परिणाम यह होता है कि प्रजनन हार्मोन खत्न होने लगते हैं और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी विराट समस्या बिस्तर पर आपका स्वागत करती है।
अब हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए क्या करना है जरा यह भी समझ लीजिए। सबसे पहले फिजिकल लुक (शारीरिक बनावट) सॉलिड होना चाहिए। अत्यधिक वजन वाले लोग फिजिकली फिट नहीं होते हैं। शारीरिक वजन पर कंट्रोल करें और अपनी लंबाई के अनुसार ही वजन रखें।