- जो महिलाएं ब्रेस्टफीडिंग करवाती हैं, अगर वो खुद वीगन डायट फॉलो करती हैं, तो शिशु के 6 महीने के होने के बाद उन्हें आयरन फोर्टिफाइड सीरियल (Iron-Fortified Cereal) देना चाहिए।
- ब्रेस्फीडिंग (Breast feeding) करवाने वाली महिलाओं को वीगन डायट के साथ-साथ विटामिन-बी 12 सप्लिमेंट (Vitamin B12 supplements) का सेवन करना चाहिए।
- अगर बच्चे की उम्र 1 साल के आसपास है और वह वीगन डायट ले रहा है, तो डॉक्टर से कंसल्ट कर यह जानने की कोशिश करें की आपके बच्चे को विटामिन-डी की कमी ना हो, इसलिए क्या करना चाहिए।
- बच्चों के लिए वीगन डायट अगर फॉलो कर रहें हैं और सोया मिल्क बच्चे को पिलाना चाहते हैं, तो फूल फैट सोया मिल्क दें। 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक्स्ट्रा फैट ब्रेन डेवलपमेंट के लिए आवश्यक होता है।
- वीगन डायट में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। फाइबर रिच फूड शरीर के लिए लाभकारी माना जाता है। लेकिन बच्चों के लिए वीगन डायट फॉलो करवाना पर परेशानी का कारण बन सकती है। क्योंकि बच्चों का पेट छोटा होता है और फाइबर की वजह से पेट जल्दी भर जाता है। ऐसी स्थिति में बच्चों को कैलोरी की पूरी मात्रा नहीं मिल पाती है। इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में बच्चों को अनाज, फलियां एवं नट्स देते रहें।
और पढ़ें : बच्चों के लिए खीरा (Cucumber for babies) फायदेमंद है, लेकिन कब से शुरू करें देना?
अगर टीनेजर्स खुद से वीगन डायट फॉलो करना चाहें, तो क्या करें? (If your teenager decides to become a vegan?)

अगर ध्यानपूर्वक वीगन डायट फॉलो किया जाए, ये हेल्दी रहने के साथ-साथ हेल्दी इटिंग हैबिट्स को बनाये रखने में सहायक होता है। बच्चों के लिए कैल्शियम और विटामिन-डी की आवश्यकता ज्यादा होती है। छोटी लड़कियों को आयरन की आवश्यकता होती है। लड़कियों के शरीर में आयरन की कमी होने पर आने वाले समय में पीरियड्स से जुड़ी परेशानी (Periods problem) हो सकती है।
नोट: बच्चों के लिए वीगन डायट (Vegan diet for children) प्लान करने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : बच्चों के लिए विटामिन्स की जरूरत और सप्लीमेंटस के बारे में जानिए जरूरी बातें
बच्चों के लिए वीगन डायट प्लान करने के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to follow if you are planing Vegan diet for children)

अगर आप बच्चों के लिए वीगन डायट प्लान कर रहीं हैं, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
विटामिन-बी 12 (Vitamin B12)- विटामिन फोर्टिफाइड सीरियल, ब्रेड, सोया दूध, न्यूट्रिशनल यीस्ट एवं आयरन सप्लिमेंट।
कैल्शियम (Calcium)- काले, ब्रोकली, ड्रायड बिन्स एवं कैल्शियम फोर्टिफाइड सोया मिल्क (calcium-fortified soy milk)
आयरन (Iron)- चना, राजमा, टोफू, ड्राय फ्रूट्स, साबूत अनाज एवं आयरन फोर्टिफाइड सीरियल
जिंक (Zink)- हमस, आलू, नट्स एवं पम्पकिन सीड