ये ऊपर बताये पोषक तत्व सूजी में मौजूद होते हैं। इसलिए बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) फायदेमंद माना जाता है।
और पढ़ें : बच्चों का मिल्क चार्ट: यहां जानिए 1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए कितना दूध है जरूरी?
बच्चों के लिए सूजी: छोटे बच्चों को सूजी देना चाहिए?

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी को कॉम्पलीमेंट्री फूड के लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 6 महीने या इससे बड़े बच्चों के लिए कॉम्पलीमेंट्री फूड आवश्यक होता है। इसलिए बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) फायदेमंद बताया गया है।
बच्चों के लिए सूजी के फायदे क्या हैं? (Benefits of Semolina for kids)
सूजी का सेवन अगर बच्चों को संतुलित मात्रा में करवाया जाए तो इसके निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं। जैसे:
एनर्जी बूस्टर (Energy booster)- यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (U.S. Department of Agriculture) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी में मौजूद पोषक तत्व शिशु को उर्जा प्रदान करने में सक्षम मानी जाती है। इसलिए बच्चों को संतुलित मात्रा में सूजी का सेवन करवाने से उन्हें एनर्जी मिलती है या यूं कहें कि बच्चों के लिए सूची एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है।
कब्ज (Constipation)- यूएस नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (U.S. National Library of Medicine) पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। दरअसल सूजी में मौजूद फाइबर बच्चे को कब्ज की समस्या से बचाए रखती है।
इम्युनिटी (Immunity)- बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सूजी का सेवन लाभकारी बताया गया है। हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग (Harvard Health Publishing) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी में मौजूद विटामिन बी6 (Vitamin B6), विटामिन ई (Vitamin E), मैग्नीशियम (Magnesium) एवं जिंक (Zinc) जैसे पोषक तत्व बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity power) बढ़ाने खास भूमिका निभाते हैं। इसलिए बच्चों की इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने के लिए सूजी का सेवन संतुलित मात्रा में करवाया जा सकता है।
एनीमिया (Anemia)- सूजी में मौजूद फोलेट बच्चे के लिए लाभकारी माना जाता है। दरअसल फोलेट बॉडी में रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) के निर्माण में सहायक होता है, जिससे एनीमिया की समस्या का खतरा टल सकता है।
हड्डियों (Bone) के लिए- बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) हड्डियों के विकास और उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाने में भी मददगार मानी गई है। यूएस नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (U.S. National Library of Medicine) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार शरीर में कैल्शियम की कमी से हाइपरकैल्सीमिया (Hypercalcemia) की समस्या हो सकती है। वहीं सूजी में मौजूद कैल्शियम बच्चों के लिए हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक मानी जाती है।