आजकल के बच्चे इंडोर गेम्स और टीवी आदि के आगे अपना अधिकतर समय बिताते हैं। इससे और जंक फूड जैसी बुरी आदतों के कारण आजकल बच्चे मोटापा का अधिक शिकार हो रहे हैं। फैट के जमा होने से मोटापा (Obesity) की समस्या हो सकती है। मोटापा सबके लिए बहुत हानिकारक है और छोटी उम्र में ही अपने बच्चे को मोटा होने से रोकना आपकी जिम्मेदारी है। इसके लिए आप उन्हें छाछ पीने को दें। छाछ बच्चों के शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकाल देती है। ऐसे ही यह फालतू बसा को बाहर निकालने में भी सहायक है। खाना खाने के बाद बच्चों को एक गिलास छाछ पीने से लाभ होगा। इससे न केवल उनकी न केवल खाना अच्छे से पचेगा। बल्कि अधिक तेल और बसा भी शरीर से बाहर निकल जाएंगे।

और पढ़ें:क्या आप जानते हैं बच्चों को खुश रखने के टिप्स?
बच्चों के लिए छाछ के फायदे : बच्चे को रखें चुस्त-दुरुस्त
बच्चों की एनर्जी हमेशा हाई होती है। लेकिन डिहायड्रेशन की वजह से कई बार बच्चे सुस्त और थका हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में रोजाना छाछ पीने से उनकी ऊर्जा कम नहीं होगी और वो पूरा दिन चुस्त महसूस करेंगे। इसके साथ इस मेजिकल ड्रिंक से बच्चों का शरीर भी हमेशा ठंडा रहेगा।
बच्चों के लिए छाछ के फायदे : इम्युनिटी बढ़ाए
छाछ में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जिनसे इम्युनिटी बढ़ती है। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity power) कम होने से वो जल्दी बीमार पड़ जाती हैं। लेकिन छाछ उनकी इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक हो सकती है। छाछ में विटामिन B,C ,A ,K और अन्य पोषक तत्व पाएं जाते हैं। इसके साथ ही आयरन (Iron), फास्फोरस (Phosphorus), कैल्शियम (Calcium) और पोटाशियम (Potassium) आदि भी पाए जाते हैं जो बच्चों के लिए लाभदायक हैं।
बच्चों के लिए छाछ के फायदे : सनबर्न से बचाएं
गर्मियों में सनबर्न की समस्या किसी को भी हो सकती है। जब बच्चे घर से बाहर खेलते हैं तो वो इसका शिकार हो सकते हैं। अगर सनबर्न (Sunburn) वाले स्थान पर रूई की मदद से छाछ लगाई जाए, तो त्वचा को लाभ होता है। गर्मी में लू से बचने के लिए भी छाछ पीने से फायदा होता है। इसलिए गर्मियों में अपने बच्चे को कम से कम दो गिलास छाछ रोजाना पिलाएं।
और पढ़ेंः बॉडी पार्ट जैसे दिखने वाले फूड, उन्हीं अंगों के लिए होते हैं फायदेमंद भी
छोटे बच्चों के लिए लाभदायक
ऐसा भी माना जाता है छोटे बच्चों को अगर छाछ पिलाई जाए, तो उनके दांत आसानी से निकलते हैं। छाछ पीने का एक लाभ यह भी है कि इसके एंटीवायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जिनसे रक्तचाप नियंत्रित रहता है और हार्ट संबंधी (Heart problem) समस्याएं नहीं होती।
बच्चों के लिए छाछ के फायदे : डायरिया में प्रभावी आहार