बायोट्रॉनिक पेसमेकर (Biotronik Pacemakers)
ब्राडिकार्डिया (Bradycardia) के ट्रीटमेंट के दौरान इस हार्ट इंट्रूमेंट पेसमेकर (Pacemaker) का इस्तेमाल किया जाता है। ये पेसमेकर आकार में छोटा होता है और कॉलरबोन (Collarbone) के पास चेस्ट मसल्स में इंप्लांट किया जाता है। इसे भारत में ही बनाया गया है। इसका वजन 24.5 ग्राम होता है। इसकी उम्र लगभग पांच साल होती है। इसकी भारत में कीमत 95,000 रु है। आप इसके बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर से प्राप्त कर सकते हैं।
एकोलेड पेसमेकर (ACCOLADE Pacemakers)
ACCOLADE और ESSENTIO बोस्टन साइंटिफिक एडवांस पेसमेकर (Pacemaker) हैं, जो ऑटोमेटिक डेली मॉनिटरिंग की हेल्प से पेशेंट के कॉम्प्लीकेशन को दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल लंबे समय तक किया जा सकता है। इसमें एक्शनेबल डाटा (Actionable data) मौजूद होता है। इस पेसमेकर की कॉस्ट एक लाख से अधिक हो सकती है।
और पढ़ें: एंलार्जड हार्ट: यह कोई बीमारी नहीं, लेकिन गंभीर हार्ट प्रॉब्लम्स की बन सकता है वजह!
मेडट्रॉनिक पेसमेकर (Medtronic pacemaker)
इंडिया मेडट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड (India Medtronic Private Limited) की ओर से भारत में साल 2020 में मेडट्रॉनिक पेसमेकर (Azure pacemaker with BlueSync technology ) लांच किया गया। ये भारत का पहला ऐसा पेसमेकर है, जो मरीजों के स्मार्टफोन और टैबलेट से सीधे कम्युनिकेशन कर सकता है। भारत में मेडट्रॉनिक के कार्डिएक रिदम और हार्ट फेलियर पेशेंट के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें ब्लू सिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो ब्लूटूथ की मदद से सिक्योर वायरलेस कम्युनिकेशन करता है। इसमें सिक्योरिटी कंट्रोल भी उपलब्ध हैं।
और पढ़ें: सिस्टोलिक हार्ट फेलियर : लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव से सुधर सकती है दिल की यह कंडिशन!
एल्योर क्वाड्रा, कार्डिएक रीसिंक्रोनाइजेशन थेरेपी पेसमेकर (Allure Quadra, Cardiac Resynchronization Therapy Pacemaker -CRT-P)
मेडिकल डिवाइस कंपनी सेंट जूड मेडिकल, इंक ने भारत में एल्योर क्वाड्रा, कार्डिएक रीसिंक्रोनाइजेशन थेरेपी पेसमेकर (Allure Quadra, Cardiac Resynchronization Therapy Pacemaker) साल 2013 में लांच किया था। जिन पेशेंट्स को हार्ट फेलियर की समस्या है, उनके लिए यह क्वाड्रिपोलर तकनीक (Quadripolar technology) पर काम करने वाला पेसमेकर (Pacemaker) बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस पेसमेकर में केवल दो इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल किया जाता है। कार्डिएक रीसिंक्रोनाइजेशन थेरिपी कुछ पेशेंट जैसे कि पेसिंग थ्रिशोल्ड (Pacing thresholds), फ्रेनिक नर्व का अचानक से स्टिमुलेशन आदि में काम नहीं करती है। ऐसे में बार-बार सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
यहां दी गई जानकारी बीमारी के निदान या उपचार के संबंध में नहीं है। अगर आपको किसी भी तरह की हार्ट संबंधी समस्या (Heart problems) होती है या फिर हार्ट बीट अनियमित होती है, तो आपको डॉक्टर से तुरंत जानकारी देनी चाहिए। जांच के बाद आपको किस प्रकार के पेसमेकर (Pacemaker) की आवश्यकता है, आपको डॉक्टर इस बारे में जानकारी देंगे। आपको पेसमेकर का चुनाव अपने आप नहीं करना होता है। बिना परामर्श के आपको हार्ट संबंधी किसी भी दवाओं का सेवन भी नहीं करना चाहिए। किसी संबंध में अगर कंफ्यूजन हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
इस आर्टिकल में दिए गए ब्रांड के नाम का हैलो स्वास्थ्य प्रचार नहीं कर रहा है। आपको इस बारे में डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। हैलो हेल्थ किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार उपलब्ध नहीं कराता। इस आर्टिकल में हमने आपको हार्ट इंट्रूमेंट पेसमेकर (Pacemaker) के संबंध में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।