एब्नॉर्मल हार्ट रिदम का इलाज इन ऊपर बताये तरीकों से किया जाता है। हालांकि इस दौरान पेशेंट की हेल्थ कंडिशन और बीमारी की गंभीरता को भी मेडिकल एक्सपर्ट ध्यान में रखते हैं और पेशेंट ही हेल्थ पर नजर बनाये रखने के लिए समय-समय पर चेकअप की सलाह देते हैं।
और पढ़ें : दिल की परेशानियों को दूर करने में इस तरह से काम करती हैं एल्डोस्टेरॉन एंटागोनिस्ट्स मेडिसिन्स
एब्नॉर्मल हार्ट रिदम से बचाव कैसे संभव है? (Prevention from Abnormal Heart Rhythms)
एब्नॉर्मल हार्ट रिदम की समस्या हो या दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी या आप किसी भी हेल्थ कंडिशन से गुजर रहें हैं, तो ऐसी स्थिति में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- स्मोकिंग (Smoking) ना करें और स्मोकिंग वाली जगहों से दूरी बनाये रखें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।
- किसी भी मेडिसिन का सेवन तबतक ही करें जबतक डॉक्टर से आपको दवाओं के सेवन की सलाह दी हो।
- हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करें।
- वॉक, एक्सरसाइज या योग को अपने डेली रूटीन में शामिल करें।
ये 5 टिप्स आपको स्वस्थ रहने में मदद करेंगी।
योग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप एब्नॉर्मल हार्ट रिदम (Abnormal Heart Rhythms) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप एब्नॉर्मल हार्ट रिदम (Abnormal Heart Rhythms) की समस्या से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर एब्नॉर्मल हार्ट रिदम का इलाज जल्द से जल्द शुरू करते हैं।
आप दिल के बारे में कितनी जानकारी सही रखते हैं? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।