और पढ़ें : अओर्टिक वॉल्व इंसफिशिएंसी (Aortic valve insufficiency) : जानिए इस कंडिशन के बारे में सबकुछ
राइट हार्ट फेलियर के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of Right Heart Failure)
राइट साइड हार्ट फेलियर के लक्षणों में फ्लूइड रिटेंशन (Fluid retention) के कारण लोयर लिम्ब्स और कई बार पेट में सूजन होना सामान्य है। हालांकि, इसके कारण कई अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं, जैसे : वेन्स में खून के वापस आने के कारण पैरों, टांगों और एड़ियों में होने वाली सूजन जिसे एडिमा कहा जाता है। एडिमा राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) का एक लक्षण हो सकती है। राइट हार्ट फेलियर के कारण आपको अधिक बार बाथरूम भी जाना पड़ सकता है खासतौर पर रात को। यह भी इस समस्या का संकेत हो सकता है। राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) फ्लूइड बिल्डअप का कारण भी बन सकता है। जैसे-जैसे रोगी की स्थिति बदतर होती जाती है। वो इन लक्षणों को भी महसूस कर सकते हैं, जैसे:
ऐसे में रोगी के लिए इन लक्षणों को पहचानना और सही उपचार कराना बेहद जरूरी है। जानिए अब राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) के निदान और उपचार के बारे में।
और पढ़ें : जान लीजिए इस गंभीर हार्ट इंफेक्शन के कारण, ताकि समय रहते कर सकें बचाव
राइट हार्ट फेलियर का निदान? (Diagnosis of Right Heart Failure)
राइट हार्ट फेलियर के निदान के लिए सबसे पहले रोगी से लक्षणों के बारे में पूछा जाता है। इसके बाद रिस्क फैक्टर्स की जांच की जाती है जैसे हाय ब्लड प्रेशर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और डायबिटीज आदि। इसके साथ ही इस समस्या के निदान के लिए कई अन्य टेस्ट भी कराए जा सकते हैं, जैसे:
राइट हार्ट फेलियर का उपचार कैसे हो सकता है? (Treatment of Right Heart Failure)
राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) का सही उपचार इसके कारण बनने वाली अंडरलायिंग कंडीशंस पर निर्भर करता है। इस समस्या के उपचारों में एक या एक से अधिक दवाइयां का प्रयोग, लाइफस्टाइल में बदलाव और पॉसिब्ली इम्प्लांटेड डिवाइस (जिनसे हार्ट को पंप करने की क्षमता को सपोर्ट मिलती है) आदि शामिल हैं। जानिए राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) के उपचार के विकल्पों के बारे में विस्तार से:
दवाइयां (Medications)
राइट साइड हार्ट के उपचार के लिए डॉक्टर मरीज को इन दवाइयों को लेने की सलाह दे सकते हैं:
- डाइयुरेटिक्स (Diuretics) : डाइयुरेटिक्स शरीर से अतिरिक्त फ्लूइड और सोडियम को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इस दवा के साथ फ्लूइड मैनेजमेंट करने से राइट वेंट्रिकल्स की हर हार्टबीट के लिए सही खून की मात्रा को फिल करने की क्षमता को मेंटेन रखा जा सकता है। खास तरह की डाइयुरेटिक्स को पोटैशियम-स्पेयरिंग डाइयुरेटिक्स (Potassium-Sparing Diuretic) कहा जाता है। इनसे फ्लूइड रिडक्शन के कारण पोटेशियम के नुकसान को कम किया जा सकता है।
- वेसोडायलेटर्स (Vasodilators) : यह दवाइयां ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करने के काम करती हैं। ताकि हार्ट को अधिक काम न करना पड़े। यह दवाइयां उन केमिकल्स को भी बाधित करती हैं, जो दिल को कमजोर कर सकती है। एंजियोटेंसिन रिसेप्टर ब्लॉकर्स (Angiotensin receptor blockers) और एंजियोटेंसिन कंवर्टिंग एंजाइम (Angiotensin converting enzyme) दो ऐसे वेसोडायलेटर्स हैं। जिनकी सलाह डॉक्टर देते हैं।
- बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers) : बीटा ब्लॉकर्स हार्ट रेट को स्लो करने और हार्ट मसल्स के कार्य को कम करने में मदद करती हैं।
- डिजोक्सिन (Digoxin) : डिजोक्सिन वो दवा है जो हार्ट की पम्पिंग एबिलिटी को मजबूत करने में मदद करती है। इनका प्रयोग हार्ट फेलियर के गंभीर मामलों में किया जाता है।
- पल्मोनरी वेसोडायलेटर्स (Pulmonary Vasodilators) : पल्मोनरी हायपरटेंशन राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) का कारण बन सकती है। इन मामलों में ब्लड वेसल्स को आराम पहुंचने के लिए इन दवाइयों का प्रयोग किया जा सकता है। दवाइयों के साथ ही मरीज के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव करना भी जरूरी है। यह बदलाव इस प्रकार हैं:
और पढ़ें : नमक की ज्यादा मात्रा कैसे बढ़ा देती है हार्ट इंफेक्शन से जूझ रहे पेशेंट की मुसीबत?
लाइफस्टाइल में बदलाव (Lifestyle changes)
अगर आप चाहते हैं कि आपका हार्ट अच्छे से काम करे और राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) की समस्या से बचा जा सके तो आपको अपने जीवन में कुछ बदलाव करने चाहिए। यह बदलाव आपको संपूर्ण रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद करेंगे। जीवनशैली में यह बदलाव इस प्रकार हैं:
डिवाइस इम्प्लांटेशन (Device Implantation)
दवाइयों और जीवनशैली में बदलाव के अलावा कुछ और तरीके भी हैं जिन्हें राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) की स्थिति में अपनाया जा सकता है। यह तरीके इस प्रकार हैं।
राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) के गंभीर मामले में रोगी के हेल्दी हार्ट फंक्शन को सपोर्ट करने के लिए डिवाइस इम्प्लांटेशन की जरूरत भी हो सकती है, जैसे:
- मैकेनिकल हार्ट पंप (Mechanical Heart Pump) एक वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस या टोटल आर्टिफिशियल हार्ट का रूप ले सकता है। जिससे हृदय की पंपिंग पावर के नुकसान की भरपाई हो सके।
- कुछ मामलों में सर्जरी की जरूरत भी हो सकती है ताकि उन जन्मजात हृदय दोषों (Congenital Heart Defect) को सुधारा जा सके, जो हार्ट फेलियर का कारण बन सकते हैं।
- अधिक गंभीर मामलों में हार्ट ट्रांसप्लांट की भी जरूरत हो सकती है। रोगी की स्थिति के अनुसार डॉक्टर सही उपचार को चुन सकते हैं।
और पढ़ें : बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial endocarditis): हार्ट में होने वाला ये इंफेक्शन हो सकता है जानलेवा
Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
राइट हार्ट फेलियर (Right Heart Failure) एक लाइफलॉन्ग कंडीशन है, जिसका इलाज संभव नहीं है। लेकिन, इससे पीड़ित लोग लक्षणों को मैनेज कर सकते हैं और जीवन की गुणवत्ता को मेंटेन रख सकते हैं। इसके लिए आपको न केवल सही उपचार, जीवनशैली में बदलाव की जरूरत है बल्कि नियमित जांच भी आपके लिए आवश्यक है। इससे आप हार्ट को अधिक नुकसान से भी बचा सकते हैं और इसके साथ ही आपको एक सामान्य व हेल्दी लाइफ जीने में भी आसानी होगी। इस स्थिति को लेकर अगर आपके मन में कोई भी संदेह या चिंता है तो अपने डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें।