डीप टिशू मसाज (Deep tissue massage) एक मसाज टेक्निक है, जिसका उपयोग मस्क्युलोस्केलेटल इशूज (Musculoskeletal issues) जैसे कि स्ट्रेन (Strain) और स्पोर्ट्स इंजरी (Sports injury) के उपचार में किया जाता है। इस प्रकार की मसाज में धीरे और गहरे स्ट्रोक (stroke) के साथ लगातार प्रेशर डाला जाता है। जिसमें मसल्स की इनर लेयर और कनेक्टिव टिशूज (Connective tissues) को टार्गेट किया जाता है। डीप टिशू मसाज (Deep tissue massage) इंजरी के बाद बनने वाले स्कार टिशूज को ठीक करके मसल्स और टिशूज में होने वाली टेंशन को कम करने में मदद करती है। यह ब्लड फ्लो और इंफ्लामेशन को कम करके हीलिंग में मदद करती है। इसके कई अन्य फायदे भी हैं, जानते हैं उनके बारे में।