पेट की ग्रंथियों से ज्यादा एसिड रिलीज होने पर एसिडिटी की समस्या शुरू हो जाती है। पेट में दर्द (Stomach pain), सांसों की बदबू और गैस इसके कुछ लक्षण इस ओर इशारा करते हैं। यह समस्या ज्यादा मसालेदार खाना, लंबे समय तक भूखे रहना, खाली पेट चाय या कॉफी पीने से हो सकती है। इसके अलावा धूम्रपान और शराब का सेवन भी इसकी वजह बन सकता है। यह तकलीफदेह स्थिति होती है। यही कारण है कि इससे बचने के लिए हम तरह-तरह के उपाय तलाशते रहते हैं। अगर आप भी एसिडिटी के घरेलू उपाय की तलाश में हैं, तो हैलो हेल्थ का ये आर्टिकल खास आपके लिए है।