डर्मेटोलॉजी स्किनकेयर स्पेशलिस्ट्स द्वारा हाल ही में किए गए अध्ययन से पता चलता है कि 88% महिलाएं अपनी त्वचा के लिए सही उत्पादों (कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट) के बारे में नहीं जानती हैं। इसलिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल अपने स्किन टाइप को समझ कर करें।
त्वचा को हाइड्रेट रखें
गर्मियों में त्वचा की देखभाल और चमक बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप उसे हाइड्रेट रखें। इस मौसम में त्वचा के लिए कई तरह की समस्या पैदा हो सकती हैं जैसे कि टैनिंग, त्वचा पर दाग-धब्बे या त्वचा का रंग काला पड़ जाना आदि। इसलिए जरुरी है कि आप खूब पानी पीएं और अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखें। खूब सारा पानी पीने का अर्थ है की 19 साल या इससे ज्यादा उम्र वाले पुरुषों को हाइड्रेट रहने के लिए रोजाना 3 लीटर (12 गिलास) पानी पीना चाहिए। वहीं 19 साल याइससे ज्यादा उम्र की महिलओं को नियमित तौर से 2.2 लीटर (9 गिलास) पानी पीना चाहिए।
रिसर्च के अनुसार पानी के साथ-साथ अलग पे पदार्थ जैसे दूध, जूस, सूप, कॉफी या चाय का सेवन किया जा सकता है लेकिन, चाय और कॉफी जैसे पे पदार्थों का सेवन कम से कम करें। हालांकि पानी को सबसे हेल्दी ड्रिंक माना गया है। इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए पानी जरूर पीएं।
फेस वाइप्स हमेशा साथ रखें
गर्म मौसम में घर से निकलते समय वेट वाइप्स या कॉटन का रूमाल अपने साथ जरूर रखें, ताकि पसीना साफ करने में आसानी हो और त्वचा पर रैशेस भी न पड़ें। अगर चेहरा साफ न हो तो खुजली के कारण भी रैशेस होने लगते हैं और आगे चल कर उसमे फंगल इन्फेक्शन के भी खतरे बढ़ जाते हैं। इसलिए गर्मी में त्वचा की देखभाल के लिए बाहर निकलने से पहले अपने साथ फेस वाइप्स साथ रख लें और चेहरे को कॉटन (सूती) के दुप्पटे से जरूर ढ़क लें। हमेशा हल्के रंग के दुप्पटे जैसे सफेद या हल्के गुलाबी रंग के स्टोल या दुप्पटे का प्रयोग करें।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए मेकअप को कट डाउन करें
समर में आपको कम से कम मेकअप करना चाहिए। मेकअप का कम उपयोग करने से स्किन को अच्छी तरह से ब्रीद करने का मौका मिलता है। नमी और हीट बॉडी की ब्रीथिंग में बाधा डालती है। चेहरे पर कुछ भी हैवी उपयोग करने से बचें। इस समय पर टिनटेड मॉश्चराइजर का उपयोग करें। टिंटेड लिप बाम और ऑर्गेनिक काजल आपको समर में राहत देंगे।
और पढ़ें : अपनाएं ये समर टिप्स और गर्मियों में भी रहें कूल
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए टोनर का यूज करना न भूलें
टोनर का उपयोग आपके ओपन पोर्स को बंद कर सकता है। गर्मियों के समय यह बहुत जरूरी है ताकि ओपन पोर्स से ऑइल को निकलने से रोका जा सके। चेहरे के टी जोन में से सबसे ज्यादा ऑयल निकलता है क्योंकि यहां पर ग्लैंड होती है। जिसकी वजह से समर में चेहरा स्टिकी लगता है। इस जोन पर जरूर ध्यान दें। खीरे या एलोवेरा बेस्ड टोनर का उपयोग करने से स्किन लाइट और रिफ्रेशिंग लगती है।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए बहुत सारा पानी पिएं
पानी हेल्दी स्किन के लिए बहुत जरूरी इंग्रीडेंट है। यह आपकी स्किन को सॉफ्ट और रेडिएंट बनाता है। ध्यान रखें इस मौसम में बॉडी का बहुत सारा पानी पसीने के रूप में बाहर निकल जाता है। इसलिए जहां भी जाएं अपने साथ पानी का बॉटल रखें। दिन में कम से कम दो से तीन लीटर पानी पिएं। पानी शरीर से टॉक्सिन को निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
गर्मियों में पैरों की देखभाल करना है जरूरी
हमारा ध्यान चेहरे पर ज्यादा होता है क्योंकि इसे हर कोई इसे सबसे पहले देखता है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका पूरा दिन पैरों के सहारे ही निकलता है और इनकी देखभाल करने की भी जरूरत है। पैर की स्किन को रेगुलरली जरूर एक्सफ्लोइट करें। अगर आप ओपन फुटवियर पहनने का प्लान कर रहे हैं तो सनस्क्रीन और मॉश्चराइजर का यूज भी करें।
आंखों का भी ध्यान रखें
जब आप गर्मी के मौसम में चेहरे के लिए टोनर और मॉश्चराइजर का चुनाव करते हैं तो याद रखें कि आंखों के आसपास की चेहरे की स्किन की तुलना में बहुत पतली और मुलायम होती है। आंखों के लिए एक अच्छा अंडरआई जेल का उपयोग करें जिसमें खीरा, शहद और हायल्यूरोनिक एसिड हो। क्योंकि गर्मियों में त्वचा की देखभाल के साथ-साथ आंखों की देखभाल भी करना बेहद जरूरी है।