वाइटहेड्स भी ब्लैकहेड्स की तरह ही जिद्दी होते हैं। अगर इनकी जरा सी भी अनदेखी की जाए, तो यह चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते। यह अक्सर नाक, चिन आदि हिस्सों पर आते हैं। हालांकि इ्न्हें मात देने के लिए कुछ घरेलू व्हाइटहेड्स मास्क हैं, जिनका इस्तेमाल आप भी कर सकती हैं लेकिन उससे पहले इसके बारे में जुड़ी कुछ और भी बातों को समझना जरूरी हैं। जानिए क्या होती है वाइटहेड्स की समस्या।