वैरिकोज वेन्स दरअसल उभरी हुई अथवा नीले या बैंगनी रंग की सामान्य से ज्यादा बढ़ी हुई नसें होती हैं, जिन्हें आमतौर पर टांगों तथा पैरों पर देखा जाता है। इनकी वजह से दर्द भी हो सकता है। गर्भावस्था में वैरिकोज वेन्स की समस्या बेहद सामान्य है तथा लगभग 70% गर्भवती महिलाएं प्रेग्नेंसी में वैरीकोज वेन्स से पीड़ित होती हैं।