त्वचा की सही देखभाल के लिए क्लिंजिंग, स्क्रबिंग और मॉइश्जराइजिंग के साथ ही रोजाना स्किन टोनर का इस्तेमाल भी जरूरी है। क्लिंजिंग और मॉइश्जराइजिंग के बीच में आती है स्किन को टोनिंग की बारी यानी इसे आप चेहरा धोने के बाद लगाएं और कुछ मिनट बाद चेहरे पर सीरम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह त्वचा में कसाव लाने के साथ ही रोम छिद्रों को छोटा करता है जिससे आपकी स्किन स्मूद और खूबसूरत बनती है। स्किन के लिए टोनर इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल।