कोरोना लॉकडाउन में दांतों की सेहत को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए। माना कि लॉकडाउन के समय बेवजह घर से बाहर निकलने में पाबंदी है, लेकिन दांतों की समस्या को नजरअंदाज करके समस्या अधिक बढ़ सकती है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना लॉकडाउन में दांतों की सेहत सही नहीं लग रही है तो बेहतर होगा कि रोजाना कुछ बातों पर ध्यान दिया जाए और गंभीर समस्या होने पर फोन से डेंटिस्ट की हेल्प ली जाए। ये कहना है कानपुर के नागरजी डेंटल क्लीनिक की डेंटिस्ट ज्योतिका दुबे का। डेंटिस्ट ज्योतिका दुबे ने हैलो स्वास्थ्य से कोरोना महामारी के दौरान दांतों की देखभाल संबंधित सवालों के जवाब दिए और साथ ही कोरोना लॉकडाउन में दांतों की सेहत का ख्याल कैसे रखना है, इस बारे में भी जानकारी दी।