नए प्रत्यारोपण (Dental implant surgery) को स्वस्थ बनाए रखने और उसके निदान में आपका आहार अहम भूमिका निभाता है। अपने दैनिक आहार से अधिकतम पोषण प्राप्त करने के लिए आपको अपने आहार में पोषक तत्वों से भरपूर मुलायम खाद्य पदार्थों (Soft food) को शामिल करना बहुत जरूरी है।
और पढ़ें: नकली दांतों को सहारा देती है डेंटल इम्प्लांट्स टेक्नीक, जानिए इसके बारे में सब कुछ
डेंटल इंप्लांट्स सर्जरी के बाद आप क्या खा सकते हैं? (Food to eat after dental implant surgery)
सर्जरी के लगभग 1-2 घंटे तक आपको कुछ भी खाने की इजाजत नहीं होती है। अगले 24-48 घंटों के दौरान आप नरम, तरल आहार (Liquid food) ले सकते हैं जिसको बहुत अधिक चबाने की जरूरत न हो। पोषक तत्वों से भरपूर और आपकी भूख मिटा सकने वाले तरल आहार लेते रहें।
डेंटल इंप्लांट्स (Dental implant) के बाद लिए जा सकने वाले सॉफ्ट फूड (Soft Food)
- आम, केला, संतरा, आड़ू जैसे मुलायम फल
- सॉफ्ट पास्ता जो कि मैकरोनी की तरह चबाने में आसान हो
- उबली हुई सब्जियां (Boiled vegetables)
- मसली हुई सब्जियां जैसे पेस्टो, हुमस, मसले हुए आलू
- जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर क्रीमी गाढ़ा सूप
- अंडा, सॉफ्ट सीफूड, पनीर जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ
- संतरे, मोसंबी, नींबू पानी जैसे घाव भरने में सहायक विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ
- मैश किए हुए चावल, जई, नरम ब्रेड
- दूध और मिल्कशेक (Milk shakes)
- फलों का रस (Fruit juice)
- योगर्ट (Yogurt)
और पढ़ें: Dental Implant : डेंटल इम्प्लांट क्या है?
डेंटल इम्प्लांट सर्जरी के बाद किस तरह के खाद्य पदार्थों से बचना चाहिए?

डेंटल इम्प्लांट्स के बाद आपको इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए –
- सर्जरी (Dental implant surgery) के बाद कई घंटों या शायद कई दिनों तक गर्म खाद्य पदार्थों और गर्म तरल पदार्थों से बचें। यह आपके इलाज के लिए जरूरी है।
- किसी भी तरल को पीने के लिए एक स्ट्रॉ का उपयोग करने से बचें। पानी की बोतल का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे पानी पीने के लिए आपको पानी चूसने की जरूरत पड़ती है। इससे आपके दांतों पर मसूड़ों पर अनुचित दबाव पड़ सकता है।
- एल्कोहॉल (Alcohol) के सेवन से बचें क्योंकि यह आपके जारी इलाज में खलल डाल सकता है और इम्प्लांट (Dental implant)के आसपास जलन भी पैदा कर सकता है।
- चाकलेट, कैंडी, चिक्की, पिज्जा जैसे कड़े, सख्त, चबाने योग्य, चिपचिपे खाद्य पदार्थों
से बचें
- बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू जैसे हार्ड नट्स खाने से बचें।
- चाय या कॉफ़ी से बचें क्योंकि ये आपके प्राकृतिक दांतों के साथ-साथ कृत्रिम दांतों को भी दागदार बना देते हैं
- गैस से भरे हुए पेय से बचें क्योंकि वे आपके दांतों को नुकसान पहुंचाते हैं।
- कॉर्न चिप्स, आलू के चिप्स, प्रेट्ज़ेल जैसे स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थों से बचें; या आमतौर पर ऐसी किसी भी चीज से बचें जो आपके दांतों में चिपक सकती है।
- ऐसे बीजों या खाद्य पदार्थों से बचें जो आसानी से टूट जाते हैं और दांतों या इंप्लांट (Dental implant) में फंस जाते हैं इस प्रकार में ठीक होने में अधिक समय लग सकता है।
- कोब, ग्रेनोला, क्रस्टी ब्रेड पर कॉर्न से बचें जिसको चबाने की जरूरत पड़ती है
- कठोर कैंडी और गम से बचें
- कठोर टैको शेल्स, गाजर से बचें
- आइस क्यूब्स से बचें
- धूम्रपान से बचें