पहली तिमाही में एल्कोहॉल का सेवन (Drinking alcohol in first trimester) बेहद नुकसानदायक हो सकता है। आज के समय में अधिकतर लोगों के लिए एंजॉय करने से मतलब एल्कोहॉल का सेवन करने से होता है। यानी बिना एल्कोहॉल के किसी भी पार्टी को सूना माना जाता है। कहते हैं कि कम मात्रा में किया गया शराब का सेवन शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है। वहीं कुछ लोग तो ये दावा भी करते हैं कि उन्होंने सालों से थोड़ी मात्रा में शराब ली लेकिन उन्हें कभी नुकसान नहीं हुआ। खैर, ये सब बातें तो सुनने में अच्छी लग सकती हैं लेकिन सच्चाई तो यही है कि शराब का सेवन शरीर के लिए हानिकार होता है। जब आप खुद के लिए शराब पीते हैं, तब तक तो आप केवल खुद को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन जब कोई महिला कंसीव करने के बाद भी शराब का सेवन करें, तो खुद के साथ ही होने वाली बच्चे की जिंदगी को भी खतरे में डालती है।
आखिरी पीरियड