शिशुओं में किसी भी बीमारी के होने की संभावना वयस्कों की तुलना में अधिक होती है। छोटे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है। ऐसे में वो किसी भी रोग का शिकार आसानी से हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है रेस्पिरेटरी सिंसिशल वायरस (RSV) इंफेक्शन। मौसम के बदलने पर शिशु को सर्दी-जुकाम होना सबसे सामान्य समस्या है। लेकिन, कई बार रेस्पिरेटरी सिंसिशल वायरस (Respiratory syncytial virus) को सर्दी जुकाम समझने की गलती कर ली जाती है क्योंकि इस बीमारी के लक्षण सर्दी-जुकाम के जैसे ही होते हैं। जानिए शिशुओं में RSV (RSV in Babies) के बारे में विस्तार से, ताकि आप इसे सामान्य सर्दी जुकाम न समझ लें।