कैसे इस्तेमाल करेंः
हाथ की सफाई करेंः किसी भी डिवाइस को कीटाणुरहित करने से पहले आपको अपने हाथों को धोना चाहिए और साफ दस्ताने पहनने चाहिए। डिवाइस पर किसी भी तरह की डस्ट को साफ करने से पहले भी आपको हाथ की सफाई करनी चाहिए, जो आपको डिसइंफेक्टेंट इस्तेमाल करने से पहले करना चाहिए।
ऊपर से शुरू करेंः कंप्यूटर के लिए डिस्प्ले मॉनिटर से शुरू करें और कीबोर्ड और माउस के बाद केबल को साफ करें। ध्यान रखें कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाइप्स गीले रहें और याद रखें कि कीबोर्ड प्रोटेक्टर भी डिसइंफेंक्टेंट करें। फोन और टैब के चार्जर को भी अनदेखा न करें उसे भी साफ करें।
ये भी पढ़ें- जानें सफाई और कुकिंग के लिए नींबू के फायदे
वाइप पर दिए गए निर्देशों को फॉलो करेंः वाइप पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। जिस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए जितना समय हो उतने समय तक ही सफाई करें। ध्यान रखें कि साफ करने के दौरान वाइप में नमी बने रहे और अगर जरुरत पड़े तो दूसरे वाइप्स का इस्तेमाल करें। जब आप किसी डिवाइस को साफ कर लें तो डिवाइस को हवा में सूखने दें। अपने दस्ताने हटा दें और अपने हाथों को फिर से धो लें।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने से पहले और बाद में अच्छी तरह से हाथ की सफाई करें।
- आईटी उपकरण का उपयोग करते समय दस्ताने पहनने से बचें।
- उन वस्तुओं को सुरक्षित रखें जो साफ करने योग्य आवरणों के साथ कीटाणुरहित करना मुश्किल है।
- कीबोर्ड और दूसरे उपकरणों को साफ करने के लिए कंप्रेस्ड एयर उपयोग न करें।
इसके अलावा सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि डॉक्टर्स और अस्पताल के स्टाफ को भी निश्चित रूप से अस्पताल में इलेकट्रॉनिक डिवाइस की सफाई के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। जिस तरह से वे सक्रिय रूप से रोगियों में इंफेक्शन को कम करने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस प्रोटोकॉल को विकसित और लागू करने के लिए उच्च-स्तरीय कर्मचारियों की जिम्मेदारी अहम है।
और पढ़ें- होटल में आपके साथ हो सकते हैं अनचाहे मेहमान, साथ लाते हैं एलर्जी