ऑर्गेनिक (organic) यानी वह तरीका जिससे, कृषि संबंधी उत्पादों को उगाया और संसाधित किया जाता है। जैसे अनाज, सब्जियां, अंडे, मीट आदि। दरअसल ऑर्गेनिक फूड (organic food) को बिना किसी एंटीबायोटिक आदि के उगाया या संसाधित किया जाता है। आजकल ऑर्गेनिक शब्द बहुत चलन में है। हर चीज में ऑर्गेनिक शब्द को जोड़ कर उसके महत्व को बढ़ा दिया जाता है। लोग ऐसा मानते हैं कि ऑर्गेनिक फूड (organic food) को खाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर आपको अपने लाइफस्टाइल को बदलना है तो, ऑर्गेनिक फूड (organic food) का सेवन करने से बेहतर और कुछ नहीं है।