शोधकर्ताओं ने जो ब्लड टेस्ट लिए हैं, उनसे साबित होता है कि इस नए फ्लू वायरस के कॉन्टैक्ट में आने के बाद एंटीबॉडी बनी थी। लेकिन, सुअरों के फार्म पर काम करने वाले 10.4 प्रतिशत लोग पहले ही इससे इन्फेक्टेड हो चुके थे। साथ में यह भी बात सामने आई है कि 4.4 फीसदी आम जनसंख्या भी इससे प्रभावित हो चुकी है। मतलब साफ है कि यह नया फ्लू वायरस जानवरों से व्यक्ति में जा चुका है। हालांकि, एक इंसान से दूसरे इंसान में यह फैल रहा है या नहीं इस बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं।
और पढ़ें : रोग प्रतिरक्षा प्रणाली क्या है और यह कोरोना वायरस से आपकी सुरक्षा कैसे करती है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा नया फ्लू वायरस पर निगरानी जरूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक प्रवक्ता ने कहा: “यूरेशियन एवियन-जैसे स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस को एशिया में स्वाइन आबादी में सर्कुलेट होने के लिए जाना जाता है जो मनुष्यों को थोड़ा-बहुत संक्रमित करता है। एक साल में दो बार होने वाली इन्फ्लूएंजा वैक्सीन कम्पोजीशन मीटिंग के दौरान वायरस पर सभी जानकारी की समीक्षा की गई है और नए टीके की आवश्यकता पर चर्चा की गई है। डब्लूएचओ (WHO) ने कहा कि इस नए स्ट्रेन में क्या नया हैं, यह समझने के लिए हमें रिसर्च पेपर को ध्यान से पढ़ने की आवश्यकता है। “यह इस बात पर भी प्रकाश डालता है कि हम इन्फ्लूएंजा को लेकर ढीले नहीं पड़ सकते हैं। हमें कोविड-19 महामारी के दौरान भी सतर्क रहने और निगरानी जारी रखने की आवश्यकता है।”
और पढ़ें : COVID-19 वैक्सीन के शोध में जुटी हैं ये बड़ी-बड़ी कंपनियां, हो रहे हैं शोध
2009 स्वाइन फ्लू महामारी
डब्ल्यूएचओ ने 2009 में टाइप ए एच1एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस (type A H1N1 influenza virus) के प्रकोप को एक महामारी घोषित किया था। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, “टाइप ए इन्फ्लूएंजा वायरस से उत्पन्न सूअरों की एक श्वसन बीमारी है जो नियमित रूप से सूअरों में इन्फ्लूएंजा के प्रकोप का कारण बनती है। इन्फ्लुएंजा वायरस जो आमतौर पर सूअर में फैलते हैं, उन्हें “स्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस” या “स्वाइन फ्लू वायरस” कहा जाता है। मानव इन्फ्लूएंजा वायरस की तरह ही पिग इन्फ्लूएंजा वायरस के कई उप-प्रकार और स्ट्रेन हैं।
स्वाइन फ्लू एक वायरस है जिससे सूअर संक्रमित हो सकते हैं। जबकि जो मनुष्य सूअरों के बीच रहते हैं वे आमतौर पर ऐसे वायरस से संक्रमित नहीं होते हैं और अगर ऐसा होता है, तो इसे “वैरिएंट इन्फ्लूएंजा वायरस (variant influenza virus)” कहा जाता है। सीडीसी के अनुसार, आमतौर पर जब व्यक्ति संक्रमित सूअरों के संपर्क में आता है तो वह इस वायरस से संक्रमित हो सकता है।
और पढ़ें : जुकाम और स्वाइन फ्लू में कैसे अंतर करें?
यह फैला तो रोकना होगा मुश्किल
आपको बता दें कि कोविड-19 से पहले दुनिया में आई आखिरी महामारी 2009 में आई थी। इसे ही स्वाइन फ्लू के नाम से जाना गया। यह वायरस मैक्सिको से शुरू हुआ था। जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ऐसी में अगर नया फ्लू वायरस फैलता है, तो इसकी रोकथाम करना बहुत मुश्किल साबित हो सकता है।
एक और जहां कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी देशों में इसकी वैक्सीन और दवाओं को लेकर जद्दोजहद जारी है। उसके बीच में यह नया फ्लू वायरस सभी के लिए ही परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए, जरूरी है आप अपना बहुत ख्याल रखें।