और पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा या घरेलू उपचार?
लेडम पाल (Ledum Pal)
यूरिक एसिड के लिए होम्योपैथिक इलाज (Homeopathic Treatment for Uric Acid) में प्रयोग होने वाली इस दवा को छोटी सी फूलों वाली झाड़ी मार्श टी (Marsh tea) से बनाया जाता है। यह एक एवरग्रीन झाड़ी होती है, जो हीथ फैमिली (Heath Family) से संबंधित है। लेडम पाल (Ledum Pal) लेने की सलाह तब दी जाती है, जब खून में यूरिक एसिड के हाय लेवल के परिणामस्वरूप जोड़ों की जगह में क्रिस्टल हो जाते हैं। इसमें अधिक एल्कोहॉल या मीट का सेवन करने से दर्द भी बढ़ सकती है। एडी के दर्द में होने वाले दर्द या सूजन को कम करने के लिए भी यह दवा को दिया जा सकता है।

गुआयकम (Guaiacum)
गुआयकम को गुआयाकम ऑफिशनेले (Guaiacum Officinale) की लकड़ियों से तैयार किया जाता है। इसे हाय यूरिक एसिड लेवल के उपचार के लिए दिया जाता है और यह दवा डेफोर्मिटीज (Deformities) और कॉन्ट्रेक्चर्स की स्थिति में भी अच्छे से काम करती है। इस स्थिति में प्रभावित जोड़ों से हीट निकलती है और यह छूने पर गर्म प्रतीत होते हैं। इसके साथ ही शरीर में दुर्गंध भी आती है। इस दवा को गंभीर मामलों में दिया जाता है, जहां प्रभावित अंग दर्द भरे, कठोर होते हैं और जिन्हें मूव करना मुश्किल होता है।
आहार और पोषण, योग एवं स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें-
लिथियम कार्ब (Lithium Carb)
यूरिक एसिड के लिए होम्योपैथिक इलाज (Homeopathic Treatment for Uric Acid) में अगली दवा है लिथियम कार्ब, जिसका उपयोग बढे हुए यूरिक एसिड लेवल को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ लेवल शरीर में असामान्य स्टिफनेस को भी बढ़ा देता है। इसके साथ ही जोड़ों की त्वचा पर खुजली होती है। यूरिक एसिड जोड़ों में जमा हो सकता है जिससे नोडोसिटीज (Nodosities) बन सकते हैं जिन्हें बाहरी रूप से महसूस किया जा सकता है। उंगलियों के जोड़ों में भी गांठें महसूस हो सकती हैं। गंभीर मामलों में, उन्हें कान के छेद में महसूस किया जा सकता है। इन स्थितियों में लिथियम कार्ब का उपयोग कर के लाभ हो सकता है।
हाय यूरिक एसिड को मैनेज करने के अन्य तरीके (Ways to Manage Uric Acid)
यह तो थे यूरिक एसिड के लिए होम्योपैथिक इलाज (Homeopathic Treatment for Uric Acid) के कुछ तरीके। लेकिन, यूरिक एसिड की समस्या से राहत पाने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में भी परिवर्तन करने चाहिए। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में यह बदलाव लाने चाहिए: