गैस्ट्राइटिस… जितना कठिन ये नाम सुनने में लगता है, उतना की ज्यादा ये पीड़ादायक भी होता है। अक्सर गलत खानपान या अनहेल्दी हैबिट्स की वजह से गैस्ट्राइटिस की समस्या शुरू हो सकती है। अगर इस छोटी सी शारीरिक परेशानी को इग्नोर किया जाए, तो धीरे-धीरे ये परेशानी गंभीर भी हो सकती है। अगर आप हैं गैस्ट्राइटिस के मरीज तो आपको गैस्ट्राइटिस का आयुर्वेदिक इलाज (Gastritis treatment in ayurveda) कैसे किया जाता है, यह जरूर जानना चाहिए। इसके साथ ही गैस्ट्राइटिस से संबंधित जानकारियों को भी इग्नोर ना करें और पेट से जुड़ी इस परेशानी को अपने से दूर ही रखें।