किसी भी रोग के निदान के लिए डॉक्टर मरीज को कुछ टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। यह टेस्ट बीमारी के निदान में मदद करते है। जिससे डॉक्टर को रोग और उसके उपचार के बारे में जानने में मदद मिलती है। इन्हीं में से एक है बायोप्सी। बायोप्सी शरीर के किसी हिस्से से टिश्यू का नमूना निकालने को कहा जाता है। ताकि, इस निकाले गए हिस्से की अच्छा से जांच हो सके और समस्या का पता चल सके। डॉक्टर बायोप्सी की सलाह तब देते हैं, जब शरीर के किसी भाग के टिश्यू सामान्य न हों। इस भाग को घाव (Lesion), ट्यूमर (Tumor) या मास (Mass) कहा जा सकता है। यह मेडिकल प्रक्रिया किसी एक्सपर्ट द्वारा की जाती है जैसे सर्जन (Surgeon), इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट (Interventional Radiologist) या एक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट (Interventional Cardiologist)। आज हम एक बायोप्सी जिसे रेक्टल बायोप्सी (Rectal Biopsy) कहा जाता है, उसके बारे में आपको बताने वाले हैं।