नाभि को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आजकल पियर्सिंग काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। कॉलेज गोइंग से लेकर वर्किंग विमेंस तक अपनी बेली बटन को पियर्सिंग या उसके आसपास टैटू बनवाना या मेंहदी लगवाने में गुरेज नहीं करती हैं। लेकिन खास बात ये हैं कि इसमें सिर्फ महिलाएं ही आगे हैं। खैर ये तो शौक है किसी को पसंद है, तो किसी को नहीं। वैसे ये सब तो ठीक है, लेकिन क्या आप लोगों ने कभी नाभि की बदबू (Belly Button Odor) या नाभि के हाइजीन के बारे में सोचा है? हमारे आसपास ऐसे कई लोग हैं, जो नाभि से जुड़ी परेशानियों या नाभि की बदबू (Belly Button Odor) से अनजान रहते हैं और अनजाने में ही शुरू हो जाता है संक्रमण का खतरा। इसलिए नाभि की बदबू और नाभि से जुड़ी अन्य परेशानियों को कैसे दूर रखना है, यह समझेंगे।