हार्ट मस्कुलर ऑर्गन है, जो पूरे शरीर को ब्लड पंप करने का काम करता है। पंप हुआ ब्लड और न्यूट्रिएंट्स शरीर के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं। अगर किन्हीं कारणों से हार्ट ठीक तरह से ब्लड को पंप नहीं कर पाता है, तो शरीर के विभिन्न हिस्सों में खून नहीं पहुंच पाता है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के कारण हार्ट मसल्स के काम करने के तरीके में बदलाव आ जाता है। इस कारण से हार्ट में खून सही तरीके से नहीं पहुंच पाता है और हार्ट कुछ सिकुड़ भी जाता है। रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) में इन दोनों समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रिस्ट्रिक्टिव कार्डियोमायोपैथी (Restrictive cardiomyopathy) के बारे में जानकारी देंगे।