जिन लोगों को पहले हार्ट संबंधित समस्याएं हुई हैं, उन लोगों में एक्टोपिक रिदम की समस्या देखी जा सकती है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना उनके लिए फायदेमंद साबित होगा। आइए अब जानते हैं एक्टोपिक रिदम को किस तरह पहचाना जा सकता है।
और पढ़ें: हार्ट अटैक (Heart Attack): जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
एक्टोपिक रिदम : ऐसे होता है इस स्थिति का निदान (Diagnosis of Ectopic Rhythm)

अक्सर एक्टोपिक रिदम का कारण पता नहीं चलता, लेकिन आमतौर पर इसके लिए किसी तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। यदि आपको बेहतर महसूस हो रहा है, तो आपको सिर्फ डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। जरूरत महसूस होने पर डॉक्टर आपको फिजिकली चेक कर सकते हैं या आपकी हार्ट बीट का मुआयना कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको एक्टोपिक रिदम (Ectopic Rhythm) की तकलीफ अक्सर रहती है और यह समय-समय पर महसूस होती है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके कुछ टेस्ट करवा सकते हैं, जिसमें इनका समावेश होता है –
यह टेस्ट आपकी जरूरत के मुताबिक करवाए जा सकते हैं। अलग अलग व्यक्ति में इनकी अलग अलग जरूरत पड़ सकती है। आइए अब जानते हैं एक्टोपिक रिदम का ट्रीटमेंट किस तरह किया जा सकता है।
और पढ़ें: हार्ट अटैक के बाद डायट का रखें खास ख्याल! जानें क्या खाएं और क्या न खाएं
एक्टोपिक रिदम : इस स्थिति में पड़ सकती है ट्रीटमेंट की जरूरत (Treatment of Ectopic Rhythm)
नैशनल सेंटर ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी इन्फ़र्मेशन (NCBI) के अनुसार आमतौर पर एक्टोपिक रिदम में ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती। इसके सिम्टम्स अपने आप कुछ समय में सामान्य हो जाते हैं। लेकिन यदि आपको अक्सर एक्टोपिक रिदम की समस्या रहती है, तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके लक्षण किसी अंडरलाइन डिजीज के कारण नजर आ सकते हैं। यदि आपको कुछ समय पहले हार्टअटैक या लीवर की समस्या रही है, तो डॉक्टर एक्टोपिक रिदम (Ectopic Rhythm) की समस्या में आपको बीटा ब्लॉकर्स (Beta blockers) या अन्य मेडिकेशंस दे सकते हैं। यदि आपको हार्ट डिजीज है, तो डॉक्टर जरूरत के अनुसार आपको एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की सलाह भी दे सकते हैं। इसलिए हार्ट की समस्या के साथ यदि आपको एक्टोपिक रिदम की तकलीफ अक्सर रहती है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना फायदेमंद साबित होगा।
और पढ़ें: जानें महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में कैसे अलग होते हैं?
आमतौर पर एक्टोपिक रिदम की तकलीफ एल्कोहॉल, टोबैको और कैफीन के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से होती है, इसलिए यदि आप इरेगुलर हार्टबीट महसूस कर रहे हैं, तो आपको इन चीजों से दूरी बनानी चाहिए। यदि आपको एक्टोपिक रिदम की समस्या तनाव की वजह से होती है, तो आपको मेडिटेशन और एक्सरसाइज के जरिए इसे कंट्रोल करना चाहिए। यदि आपको लंबे समय से तनाव की स्थिति महसूस हो रही है, तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपको एंटी एंग्जायटी मेडिसिन (Anti anxiety medicine) प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। एक्टोपिक रिदम (Ectopic Rhythm) की स्थिति आपको नुकसान नहीं पहुंचाती, लेकिन यदि यह समस्या अक्सर रहने लगे तो, आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए समय रहते डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी सेहत बनाए रखने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाएं।