हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) वह स्थिति है, जिसमें हार्ट के मसल्स थिक हो जाते हैं। इसमें अक्सर हार्ट का एक भाग दूसरे हिस्से से अधिक थिक होता है। इस थिकनेस के कारण ब्लड फ्लो में समस्या आती है, जिसके कारण हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी की समस्या अक्सर दिल की मसल्स में असामान्य जीन (Abnormal Gene) के कारण होती है। ये जीन हार्ट चेम्बर की दीवारों को सिकोड़ने और सामान्य से अधिक थिक करने का कारण बनते हैं।