backup og meta

हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी: हार्ट से जुड़ी इस समस्या के बारे में जानते हैं आप?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/02/2022

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी: हार्ट से जुड़ी इस समस्या के बारे में जानते हैं आप?

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) वह स्थिति है, जिसमें हार्ट के मसल्स थिक हो जाते हैं। इसमें अक्सर हार्ट का एक भाग दूसरे हिस्से से अधिक थिक होता है। इस थिकनेस के कारण ब्लड फ्लो में समस्या आती है, जिसके कारण हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी की समस्या अक्सर दिल की मसल्स में असामान्य जीन (Abnormal Gene) के कारण होती है। ये जीन हार्ट चेम्बर की दीवारों को सिकोड़ने और सामान्य से अधिक थिक करने का कारण बनते हैं। 

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी के लक्षण (Symptoms of Hypertrophic cardiomyopathy) 

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) से पीड़ित कुछ लोग इस समस्या के कोई भी लक्षण महसूस नहीं करते हैं। कई लोग इस बीमारी की शुरुआत में कोई लक्षण महसूस नहीं होते, लेकिन समय के साथ इसके कुछ लक्षण विकसित हो सकते हैं। इस बीमारी के लक्षणों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि आप इसका निदान जल्दी कर पाएं और उपचार भी प्रभावी हो पाएं। इसके लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:

    और पढ़ें : दिल के साथ-साथ हार्ट वॉल्व्स का इस तरह से रखें ख्याल!

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी एक क्रोनिक बीमारी है, जो समय के साथ बदतर होती जा रही है। इससे न केवल व्यक्ति के जीवन की गुणवत्ता पर असर होता है बल्कि वो असहज और बेचैन भी महसूस कर सकता है। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) से पीड़ित लोगों को इस बीमारी से एडजस्ट करने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना भी बेहद जरूरी है। 

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी जैसी समस्या जब बढ़ती है, तो यह अन्य हेल्थ समस्याओं का कारण भी बन सकती है। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) के मरीज में एट्रियल फाइब्रिलेशन (Atrial Fibrillation) विकसित होने का अधिक जोखिम होता है, जिससे ब्लड क्लॉट्स (Blood Clots) , स्ट्रोक (Stock) और हार्ट-रिलेटेड कॉम्प्लीकेशन्स (Heart-Related Complications) आदि समस्याएं भी हो सकती हैं। इस बीमारी के कारण हार्ट फेलियर होने की संभावना भी बनी रहती है। इससे अचानक कार्डिएक अरेस्ट भी हो सकता है, हालांकि ऐसा होना दुर्लभ है। अब जानिए क्या हैं इस समस्या के कारण?

    और पढ़ें : राइट साइड हार्ट फेलियर के लक्षणों को न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं जानलेवा

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी के कारण क्या हैं? (Causes of Hypertrophic Cardiomyopathy) 

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) की बीमारी इनहेरिटेड हो सकती है। ऐसे कई जीन हैं जो इस समस्या का कारण बन सकते हैं। जीन डिफेक्ट के कारण परिवार में यह समस्या विकसित हो सकती है। लेकिन, ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपके परिवार में किसी को यह समस्या है तो आपको यह रोग होगा ही। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) के सही कारणों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसा माना जाता है कि हाय ब्लड प्रेशर या उम्र के बढ़ने के कारण भी यह रोग हो सकता है।

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी का निदान (Diagnosis of Hypertrophic Cardiomyopathy) 

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) अधिकतर इनहेरिटेड होती है। यह समस्या आनुवंशिक हृदय रोग का सबसे आम रूप है। यह किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन अधिकतर लोगों में मिड्ल एज में इसका निदान होता है। ऐसा भी माना जाता है कि पांच सौ में से एक व्यक्ति को यह समस्या होती है, लेकिन इसके अधिकतर मरीजों में इसका निदान नहीं हो पाता है। इस समस्या का निदान अक्सर मेडिकल हिस्ट्री (Medical History), फैमिली हिस्ट्री (Family History), शारीरिक जांच (Physical Test) और डायग्नोस्टिक टेस्ट रिजल्ट्स (Diagnostic Test Results) के आधार पर होता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से:

    Hypertrophic cardiomyopathy

    मेडिकल और फैमिली हिस्ट्री (Medical and Family History)

    मेडिकल हिस्ट्री और इसके लक्षणों के बारे में जानना इस रोग के निदान का पहला स्टेप है। इसके साथ ही आपके डॉक्टर इस बारे में भी जानना चाहेंगे कि आपके परिवार में किसी को हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy), हार्ट फेलियर (Heart Failure) या कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) की समस्या तो नहीं है।

    और पढ़ें : कार्डिएक कैथेटेराइजेशन: कई प्रकार की हार्ट डिजीज का पता लगाने के लिए किया जाता है ये टेस्ट

    शारीरिक जांच (Physical Exam)

    इस रोग के निदान के लिए डॉक्टर आपके हार्ट और लंग्स की जांच करेंगे।

    डायग्नोस्टिक टेस्ट्स (Diagnostic Tests)

    इस रोग का निदान आमतौर पर एकोकार्डियोग्राम के साथ किया जाता है। यह डिवाइस लंग्स और हार्ट से ब्लड फ्लो की जांच करता है। कुछ मामलों में अन्य तरह का एकोकार्डियोग्राम, जिसे ट्रांसइसोफेजिअल एको (Transesophageal Eco) कहा जाता है। इस बीमारी की स्थिति में किए जाने वाले अन्य टेस्ट इस प्रकार हैं:

    और पढ़ें : हार्ट इन्फेक्शन में एंटीबायोटिक आईवी : इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें!

    डायग्नोस्टिक प्रोसीजर (Diagnostic Procedures)

    डायग्नोसिस को कंफर्म करने और सर्जरी की तैयारी भी एक या एक से अधिक मेडिकल प्रोसेस में शामिल हो सकती हैं। यह मेडिकल प्रोसीजर इस प्रकार हैं:

    • कार्डिएक कैथेटेराइजेशन (Cardiac Catheterization)
    • कोरोनरी एंजियोग्राफी (Coronary Angiography)

    सही समय पर इस समस्या का निदान होना जरूरी है ताकि सही उपचार हो सके। रोगी में इस समस्या के उपचार के लिए डॉक्टर इन तरीकों को अपना सकते हैं।

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी का उपचार किस तरह से किया जाता है? (Treatment of Hypertrophic Cardiomyopathy) 

    अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (American Heart Association) के अनुसार हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) को पैंतीस साल की उम्र से कम खिलाडियों या युवा लोगों में अचानक कार्डिएक अटैक (Cardiac Attack) या मृत्यु का सबसे सामान्य कारण माना गया है। हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी के उपचार का उद्देश्य लक्षणों से छुटकारा पाना और जिन लोगों को यह समस्या होने का रिस्क अधिक है, उनमें इसके जोखिम को कम करना शामिल है। रोगी को इस समस्या के उपचार के लिए अपने डॉक्टर से पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस बीमारी के उपचार के तरीके इस प्रकार हैं:

    और पढ़ें : कंजेस्टिव हार्ट फेलियर ट्रीटमेंट के लिए अपनाए जाते हैं यह तरीके

    दवाइयां (Medications)

    दवाइयां हार्ट मसल्स के सिकुड़ने की क्षमता को और हार्ट रेट को भी कम कर सकती हैं, ताकि रोगी का दिल अच्छे से पंप कर सके। इसके लक्षणों को दूर करने और इस समस्या के उपचार के लिए प्रयोग होने वाली दवाइयां इस प्रकार हैं:

    • बीटा ब्लॉकर्स (Beta Blockers) : इस समस्या के उपचार के लिए बीटा ब्लॉकर्स जैसे  मेटोप्रोलोल (Metoprolol) , प्रॉप्रैनोलॉल (Propranolol) या  ऐटिनोलोल (Atenolol) का प्रयोग किया जाता है।
    • कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स (Calcium Channel Blockers) : यह दवाइयां जैसे वेरापामिल (Verapamil) या डलटायज्म (Diltiazem) भी रोगी को दी जा सकती हैं। 
    • हार्ट रिदम ड्रग्स (Heart Rhythm Drugs) : जैसे अमिओडैरोन (Amiodarone) या डिसोपायरामाइड (Disopyramide) का प्रयोग भी किया जा सकता है।
    • ब्लड थिनर्स (Blood Thinners) : रोगी को ब्लड थिनर्स जैसे वार्फरिन (Warfarin), डेबिगाट्रैन (Dabigatran), रिवारओक्सबन (​Rivaroxaban) या ऐपिक्साबन (Apixaban) आदि भी दिए जा सकते हैं। खासतौर पर अगर रोगी को एट्रियल फायब्रिलेशन (Atrial Fibrillation) की समस्या है तो ब्लड क्लॉट्स को बनने से रोकने के लिए इन दवाईयों को देना जरूरी है।

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी

    और पढ़ें : औरतों में हार्ट डिजीज के ये संकेत पड़ सकते हैं भारी, न करें अनदेखा

    सर्जरी और अन्य तरीके (Surgery and Other Procedure)

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) के उपचार के लिए विभिन सर्जरीज और तरीके उपलब्ध हैं। इसमें ओपन हार्ट सर्जरी से लेकर डिवाइस की इम्प्लांटेशन तक शामिल हैं ताकि हार्ट रिदम को कंट्रोल किया जा सके

    सेप्टल मायोमेक्टमी (Septal Myectomy)

    इस ओपन सर्जरी की सलाह तब दी जाती है, जब दवाईयों से किसी रोगी के लक्षणों में सुधार नहीं होता है। इसमें हार्ट चैम्बर्स (Heart Chambers) के बीच की वॉल के अधिक बढे हुए या थिक हिस्से को रिमूव करना शामिल है। सेप्टल मायोमेक्टमी हार्ट में से ब्लड फ्लो को सुधरने में भी मददगार साबित हो सकती है। यह सर्जरी कई तरीकों से की जाती है, यह हार्ट मसल की लोकेशन की थिकनेस पर निर्भर करता है। 

    Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें

    सेप्टल एबलेशन (Septal Ablation) 

    इस प्रक्रिया में हार्ट मसल्स की थिकनेस को एल्कोहॉल से नष्ट किया जाता है। इस अल्कोहल को लंबी और पतली ट्यूब के माध्यम से आर्टरी में इंजेक्ट किया जाता है। 

    इम्प्लांटेबल कार्डियोवेर्टर डीफिब्रिलेटर (Implantable Cardioverter-Defibrillator)

    यह एक छोटा डिवाइस होता है जो लगातार रोगी की हार्टबीट को मॉनिटर करता है। इसे छाती में पेसमेकर (Pacemaker) की तरह लगाया जाता है। अगर जानलेवा एरिथमिया (Arrhythmia) होता है, तो यह डिवाइस नार्मल हार्ट रिदम (Heart Rythem) को रीस्टोर करने के लिए इलेक्ट्रिक शॉक देता है।

    और पढ़ें : टॉप 10 हार्ट सप्लिमेंट्स: दिल 💝 की चाहत है ‘सप्लिमेंट्स’

    जीवनशैली में बदलाव (Lifestyle Change)

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) से जुडी जटिलताओं के रिस्क को कम करने के लिए जीवनशैली में बदलाव बेहद जरूरी है। इसके लिए डॉक्टर आपको यह सुझाव दे सकते हैं:

    • खेल खेलते हुए सावधानी बरतें। इस समस्या से पीड़ित लोगों को कॉम्पिटिटिव स्पोर्ट्स (Competitive Sports) खेलने की सलाह नहीं दी जाती है। इसके साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल (Healthy Lifestyle) के लिए लो से मॉडरेट इंटेंसिटी एक्सरसाइज (Moderate Intensity Exercise) करने के लिए भी डॉक्टर कह सकते हैं।
    • हेल्दी आहार का सेवन करें। दिल के स्वास्थ्य को मेंटेन रखने के लिए सही आहार का सेवन बेहद जरूरी है।
    • अपने वजन को सही बनाएं रखें। इससे दिल पर अधिक प्रेशर नहीं पड़ता है और सर्जरी व अन्य तरीकों से जुड़े हेल्थ रिस्क कम हो जाते हैं।
    • एल्कोहॉल का सेवन कम करें। अगर आपको दिल संबधी कोई भी समस्या है तो डॉक्टर आपको अल्कोहल का सेवन न करने की सलाह दे सकते हैं। क्योंकि, अधिक शराब का सेवन इर्रेगुलर हार्ट रिदम (Irregular Heart Rhythm) को बढ़ा सकता है। जिससे दिल में ब्लड फ्लो (Blood Flow) ब्लॉक हो सकता है।
    • पर्याप्त नींद लें और आराम करें। इसके साथ ही तनाव से बचना भी जरूरी है। इसके लिए योगा या मेडिटेशन का सहारा लिया जा सकता है। तनाव या डिप्रेशन की समस्या अधिक होने की स्थिति में आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं
    • डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाईयों को लेना भी बहुत जरूरी है। इसके साथ ही नियमित चेकअप (Regular checkup) करने से भी डॉक्टर रोगी की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जान पाएंगे।

    हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी

    और पढ़ें : लेफ्ट साइड हार्ट फेलियर के क्या होते हैं लक्षण और किन समस्याओं का करना पड़ता है सामना?

    यह तो थी हायपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic Cardiomyopathy) से जुड़ी जानकारी। इस समस्या से बचाव संभव नहीं है, लेकिन सही समय पर लक्षणों को पहचानने से न केवल इलाज में आसानी होगी बल्कि कॉम्प्लिकेशन्स से भी बचा जा सकता है। अगर आपको यह समस्या होने की संभावना है जैसे इस बीमारी की फैमिली हिस्ट्री है, तो इसके बारे में डॉक्टर से बात करें और जेनेटिक टेस्टिंग (Genetic Testing) कराएं। इससे आप इस बीमारी के जोखिम से बच सकते हैं। इस समस्या से पीड़ित लोग भी डॉक्टर की सलाह का पालन करके और स्वस्थ जीवनशैली को अपना कर एक हेल्दी लाइफ जी सकते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    AnuSharma द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement