अकसर हम सोचते हैं कि ब्लड डिसऑर्डर जैसी स्थितियां व्यस्कों के साथ ही होती है, लेकिन ऐसा नहीं है इनका शिकार बच्चे भी हो सकते हैं। यहां तक कि कई ऐसे ब्लड डिसऑर्डर भी हैं जो बच्चे बेहद कम उम्र में बच्चों को हो जाते हैं। जिसमें एक है बच्चों में हायपरविस्कोसिटी सिंड्रोम (Hyperviscosity Syndrome in children)। इस ब्लड डिसऑर्डर में ब्लड आर्टरीज में स्वतंत्र रूप से फ्लो नहीं कर पाता। साथ ही रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स और ब्लडस्ट्रीम में पाए जाने वाले प्रोटीन से आर्टियल ब्लॉकेज हो सकता है। यह किसी भी असामान्य शेप की रेड ब्लड सेल्स के साथ भी हो सकता हैं जैसे कि सिकल सेल एनीमिया (sickle cell Anaemia) ।