हर्पीस सिंप्लेक्स (Herpes simplex) एक वायरस है, जिसकी वजह से त्वचा में छोटे-छोटे दर्दनाक फफोले हो जाते हैं। हर्पीस इंफेक्शन (Herpes Infection), लोगों में हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस (Herpes simplex Various) के कारण होता है। इसे जेनेटल हर्पीस (Genital Herpes) भी कहा जाता है। इसके होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि दाद के शिकार लोगों का कपड़ा या तौलिए इस्तेमाल करना। इसके अलावा सेक्स के दौरान इसके होने का खतरा ज्यादा होता है। हर्पीस संक्रमण, किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार होने पर कभी भी दोबारा हो सकती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में हर्पीस के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for herpes) के बारे में बता रहे हैं। वैसे, दाद के उपचार के लिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। मेडिकेशन के अलावा कुछ घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है। आइए जानें हर्पीस के लिए होम रेमेडीज (Home remedies for herpes) के बारे में। जिससे इसके लक्षणों, सूजन और जलन आदि को कम किया जा सकता है।