साथी पर भरोसा करने वाले ज्यादातर कपल्स सेक्स के दौरान इन्फेक्शन के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि प्रोटक्शन के बिना सेक्स करने से आपको इन्फेक्शन के साथ ही जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। यानी आप या आपका साथी बुरी तरह से संक्रमित हो सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि जब साथी भरोसेमंद है, तो बिना प्रोटक्शन के सेक्स करने से इन्फेक्शन भला कैसे फैल सकता है? आज हम आपको ऐसे वायरस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो संक्रमित व्यक्ति की त्वचा के संपर्क मात्र से फैल सकता है और यौन संबंध बनाते समय पार्टनर तक भी पहुंच सकता है। हम बात कर रहे हैं हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस की।
हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस (herpes simplex virus) शरीर को संक्रमित करता है और जननांग के बाहरी भाग व त्वचा में घाव का कारण बनता है। हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस को एचएसवी (HSV) के नाम से भी जानते हैं। हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस दो प्रकार के होते हैं। पहला एचएसवी-1 (HSV-1), जो ओरल हार्पीस का कारण बनता है और मुंह के आसपास घाव और बुखार के लिए जिम्मेदार होता है। हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस का दूसरा प्रकार है एचएसवी-2 (HSV-2), जो जेनिटल हार्पीस का कारण बनता है और जननांगों में घाव को जन्म देता है। अगर आपको हार्पीस सिम्पलेक्स वायरस के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से वायरस के संक्रमण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।