
आमतौर पर, कपल खाना खाने के बाद सोने से बिल्कुल पहले सेक्स करते हैं। लेकिन, सोचिए अगर आप किचन में हैं और पार्टनर सरप्राइज सेक्स से आपको चौंका दे? है ना एक्साइटेड?
और पढ़ें :
मॉर्निंग सेक्स है गजब का

कुछ स्टडी में पाया गया है कि मॉर्निंग सेक्स के कई फायदे होते हैं और यह आपकी परफॉर्मेंस में भी बढ़ोतरी करता है। तो छोड़िए वो पूरा समय और ये नया तरीका अपनाएं।
और पढ़ें : आखिर क्यों साथी से साथ सेक्स के बाद अटैचमेंट बढ़ने लगता है?
वेलेंटाइन डे पर सेक्स पोजीशन

अधिकतर कपल सेक्स के लिए एक ही तरह की पोजीशन का इस्तेमाल करते हैं, जो कि आपकी सेक्स लाइफ को बोरिंग बना सकता है। लेकिन, जब वेलेंटाइन डे स्पेशल है, तो क्यों न इस दिन स्पेशल सेक्स पोजीशन को अपनाया जाए। तो आइए, जानते हैं कि सेक्स के लिए नयी पोजीशन क्या हैं?
वुमन ऑन टॉप

‘वुमन ऑन द टॉप’ पोजिशन इंटरकोर्स के लिए परफेक्ट रहती है। इसमें मेल पार्टनर बेड पर होता है और महिला ऊपर। इस पोजिशन की मदद से कपल में इमोशनली और फिजिकली इंटिमेसी को बढ़ाया जा सकता है। इस पोजिशन में सारा कंट्रोल महिला साथी के पास होता है। आई कांटेक्ट, किसिंग, प्यार से स्पर्श करना इस सेक्स पोजिशन में फीलिंग वाला एंगल जोड़ता है।
स्पूनिंग

स्पूनिंग में आई कांटेक्ट नहीं होता है, लेकिन यह सेक्स पोजिशन इमोशनल कनेक्शन के लिए अच्छी मानी जाती है। यह पोजिशन टचिंग और रबिंग के लिए बेहतर है। ऐसा करने से आप सेक्स के दौरान एक-दूसरे के साथ काफी इंटिमेट हो सकते हैं। इस पोजिशन को महिला पार्टनर के लिए ऑर्गेज्म प्राप्त करने का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। गर्भावस्था के आखिरी ट्राईमेस्टर में भी इस सेक्स पोजिशन को ट्राय किया जा सकता है।
और पढ़ें : नशे में सेक्स करना कितना सही है? जानिए स्मोक सेक्स और ड्रिंक सेक्स में अंतर
लोटस पोजिशन

लोटस सेक्स पोजिशन क्रेजी और इमोशनल इंटिमेसी का एहसास दिलाती है। यह एक योगा स्टाइल पोजिशन की तरह होती है। बोरिंग हो गई सेक्स लाइफ में तड़का लगाने के लिए कपल इसको आजमा सकते हैं। इसमें मेल पार्टनर क्रॉस-लेग करके बैठता है। वहीं, महिला, पुरुष की गोद में उसे अपने पैरों और हाथ से लपेट कर बैठती है। इस सेक्स पोजिशन में, कपल एक दूसरे को अपने शरीर से रब कर रहे होते हैं और इसमें मूव्स थोड़े स्लो होते हैं। जिसकी वजह से यह पोजीशन बेहद ही रोमांटिक हो जाती है।
वेलेंटाइन डे वेलेंटाइन डे (Valentine day) पर सेक्स के दौरान न भूलें फोरप्ले
सेक्स के दौरान फोरप्ले (Forplay) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जो कि आपके आनंद को बढ़ाने और दोनों पार्टनर के चरमोत्कर्ष यानी ऑर्गेज्म तक पहुंचने में मदद करता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि हर महिला को ऑर्गेज्म हो। इसके साथ सेफ सेक्स और जननांगों की साफ-सफाई का खासा ध्यान रखें, सेक्स करने से पहले और बाद में जरूर नहाएं ताकि आप पूरी तरह से वेलेंटाइन डे 2020 के दिन सेक्स का आनंद उठा पाएं।